साइरस मिस्त्री दुर्घटना, डेरियस पंडोले ने बताई हादसे की वजह, अनाहिता का बयान भी होगा दर्ज

Webdunia
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (22:34 IST)
मुंबई। उद्योगपति साइरस मिस्त्री की जान लेने वाले कार हादसे में जीवित बचे डेरियस पंडोले ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं और जब सड़क पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकीं।
 
पालघर के कासा पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को डेरियस पंडोले (60) का बयान दर्ज किया। इसी थाना क्षेत्र में चार सितंबर को यह हादसा हुआ था। टाटा संस’ के पूर्व अध्यक्ष मिस्त्री (54) और उनके मित्र जहांगीर पंडोले कार के पुल की रेलिंग से टकराने के चलते हुई दुर्घटना में मारे गए थे। प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता (55) गाड़ी चला रही थीं। इस हादसे में वह और उनके पति डेरियस गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस पंडोले को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी। वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे। अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया। इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े विवरण दिए।
 
उन्होंने कहा कि पंडोले 4 सितंबर की घटना तुरंत याद नहीं कर सके, जिसमें उनके भाई जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि अपने बयान में डेरियस पंडोले ने कहा कि उनकी पत्नी अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं जब वे मुंबई जा रहे थे। उनके वाहन के आगे चल रही एक अन्य कार तीसरी लेन से दूसरी लेन में गई और अनाहिता ने भी वैसा ही करने का प्रयास किया।
 
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीसरी लेन से दूसरी लेन में गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो देखा की दाहिनी तरफ (दूसरी लेन में) एक ट्रक है, जिसके कारण वह दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकीं। उन्होंने कहा कि सूर्य नदी के पुल पर यह सड़क संकरी हो जाती है। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने डेरियस पंडोले का बयान दर्ज कर लिया है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मर्सिडीज बेंज की अंतिम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉ. अनाहिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों की इजाजत मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने अस्पताल का दौरा किया था जहां वह कुछ समय पहले भर्ती हुई थीं। लेकिन हम उनका बयान दर्ज नहीं कर सके क्योंकि उनका इलाज चल रहा था। (भाषा)
Edited by: Vrijendra singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का किया आग्रह

India Pakistan Attack News : पाकिस्तान के AWACS, दो JF-17 और दो F-16 जेट समेत 3 ड्रोन को भारत ने किया ढेर

LIVE: INS विक्रांत का बड़ा एक्शन, कराची में 15 धमाकों की खबर

India Pakistan War : जैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइलों को भारत ने किया नाकाम

अगला लेख