Petrol-Diesel के रास्ते महंगाई की दस्तक, 8 दिन में 4.8 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, कब कितने बढ़े डीजल के दाम?

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (15:01 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। वहीं, डीज़ल की कीमत में मंगलवार को 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 8 दिनों में पेट्रोल के दाम 4.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए जबकि डीजल भी 4.80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। यहां 1 लीटर पेट्रोल 118.09 रुपए प्रति लीटर है जबकि 1 लीटर डीजल के 100.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 
 
4.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ा पेट्रोल : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से सातवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 8 दिनों में केवल 24 मार्च को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दााम : इसी तरह 8 दिन में डीजल के दाम भी 4.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23 और 26 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च को स्थिर थे।

दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
 
क्या है 3 अन्य महानगरों का हाल : पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।
 
मुंबई में पेट्रोल के दाम में 85 पैसे और डीजल के दाम में 75 पैसे बढ़े हैं। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.04 रुपए और 99.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे बढ़कर 94:62 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 70 पैसे बढ़कर 94.62 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 का इजाफा हुआ और यहां आज 1 लीटर पेट्रोल के 105.94 रुपए चुकाने होंगे। डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
हालांकि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि चुनावों में नुकसान की आशंका को देखते हुए सरकार अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद भी पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं बढ़ने दी। अब जनता को इसका खामियाजा भुगजना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

अगला लेख