फड़नवीस की ताजपोशी आज, 10 मंत्री भी शपथ लेंगे

Webdunia
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (10:48 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के 27वें और प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में देवेन्द्र फड़नवीस शुक्रवार को यहां एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे। इस अवसर पर 10 मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें आठ कैबिनेट और दो राज्यमंत्री होंगे।इस बीच खबर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को देवेन्द्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया। माना जा रहा है कि वे शपथग्रहर समारोह में जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री के साथ भाजपा के जो नेता मंत्री पथ की शपथ ले सकते हैं, उनमें विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, एकनाथ खड़से, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, विष्णु सावरा, प्रकाश मेहता, दिलीप कांबले, विद्या ठाकुर के नाम शामिल हैं। 

शिवसेना नाराज : शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में इस बात की पुष्टि की गई है कि पार्टी का कोई भी विधायक या सांसद वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे समारोह में हिस्सा नहीं लेगा। शिवसेना ने महाराष्ट्र के विकास के लिए नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं।
 
शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा, 'हमारे विधायकों का कहना है कि अगर भाजपा चाहती है कि हम सरकार का हिस्सा बनें तब उन्हें हमारे साथ सम्मान सहित पेश आना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तब शिवसेना से कोई भी समारोह में हिस्सा नहीं लेगा, यहां तक कि उद्धवजी भी नहीं।
 
शिवसेना का कहना है कि भाजपा उसे लगातार अपमानित कर रही है जो हमारे विधायकों को अच्छा नहीं लग रहा है। अब तक शिवसेना को उम्मीद थी कि कल दिल्ली में संपन्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मनोनीत मुख्यमंत्री फड़नवीस की बैठक में कोई न कोई समाधान निकल आएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में 44 वर्षीय फड़नवीस शुक्रवार को यहां एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट नेता, बॉलीवुड स्टार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि फड़नवीस के साथ एक छोटी टीम शपथ लेगी और मंत्रिपरिषद का विस्तार बाद में किया जाएगा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को करीब 10 मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है।

नागपुर से चौथी बार विधायक चुने गए फड़नवीस महाराष्ट्र के 27वें मुख्यमंत्री बनेंगे और इस पर आरूढ़ होने वाले 18वें व्यक्ति होंगे। वे विदर्भ क्षेत्र से मुख्यमंत्री बनने वाले चौथे व्यक्ति होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दक्षिण मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इस समारोह के लिए 2,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

वीआईपी और वीवीआईपी के वाहनों की सुचारु ढंग से आवाजाही के लिए घरेलू हवाई अड्डे से समारोह स्थल तक 1,100 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में पहली बार खुले में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है और इसे ‘उड़ान के लिए वर्जित क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया