दिल्ली हिंसा में 7 लोगों की मौत, शाह ने बुलाई राज्यपाल, मुख्यमंत्री और रा‍जनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (11:07 IST)
नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार सुबह भी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में कुछ जगह पत्थरबाजी की खबरें सामने आई थीं।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात का जायजा लेने के लिए आज मंगलवार को एक बैठक बुलाई। बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
 
ALSO READ: DelhiRiots : ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली की हिंसा के पीछे कौन? गृह मंत्रालय को साजिश की आशंका
 
पीटीआई की खबर के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में करीब 7 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए हो गए थे।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी।
केजरीवाल ने की शांति की अपील : अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वे दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और इस संबंध में उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी से हिंसा छोड़ने की अपील भी की।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं। हम सब को एकसाथ आकर शांति बहाल करने के प्रयास करने चाहिए। सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

अगला लेख