देशभर में आज दीपावली पर्व की रौनक, मोदी ने दी बधाई

Webdunia
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (10:05 IST)
नई दिल्ली। हिन्दू, जैन, बौद्ध और सिखों का प्रमुख त्योहार दीपावली आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के लोगों को दिवाली की बधाई दी। मोदी आज कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के बीच रहकर दिवाली मनाएंगे।
 
दिल्ली में दिवाली के मौके पर मेट्रो ट्रेन आज रात 10 बजे तक चलेगी। सिर्फ 8 बजे तक मेट्रो सेवा देने का पहले लिया गया फैसला वापस ले लिया गया है। दीवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों में भी अपने-अपने घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ रहती है।
 
भीड़ को देखते हुए दिल्ली के पांच स्टेशनों में 24 से 29 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट ना बेचने का फैसला लिया गया है. यूपी के वाराणसी में भी खिलाड़ियों ने अनूठी दीवाली मनाई है, मैदान में बीस-बीस हजार दीपक और मोमबत्तियां सजाई गईं थी. यूपी के इलाहाबाद में भी एक साथ इक्यावन हजार मोमबत्तियां और दीपक जलाकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के ट्रैक की पूजा की गई.
 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दिवाली के मौके पर आज शाम मुहूर्त ट्रेडिंग साथ ही विशेष पूजा भी होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम सवा छ: बजे से साढ़े सात बजे के बीच होगी. इस मौके पर दिन भर होने वाली सामान्य ट्रेडिंग नहीं होगी।
 
त्रिपुरा के अखौरा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स को दीवाली के मौके पर मिठाइयां बांटी। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी दुनियाभर के हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध समुदाय के लोगों को दीवाली की बधाई दी है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?