रक्षामंत्री राजनाथ ने किया सियाचिन का दौरा, जवानों से मिले

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (17:38 IST)
लेह। रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर का सोमवार को दौरा किया और जवानों से बातचीत की।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर जाकर की।
 
उन्होंने बताया कि सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान अग्रिम चौकी पर जवानों के साथ बातचीत की और सियाचिन युद्ध स्मारक पर  श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने सियाचिन आधार शिविर में जवानों के साथ बातचीत भी की।
 
लापता विमान की जानकारी ली : सिंह ने वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल राकेशसिंह भदौरिया से बात कर अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 के बारे में जानकारी ली है और विमान में सवार व्यक्तियों की सुरक्षा की कामना की है। 
 
इस विमान ने सोमवार को दोपहर बाद 12 बजकर 25 मिनट पर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। एक बजे के करीब इस विमान का नियंत्रण कक्ष और अन्य एजेंसियों से संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 अन्य यात्री सवार हैं।  
दूसरी ओर एएन-32 विमान से संपर्क टूट जाने और इसके गंतव्य तक नहीं पहुंचने पर वायुसेना ने उसकी तलाश के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
सूत्रों के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई और हेलीकॉप्टरों को विमान का पता लगाने के अभियान में लगाया गया है। विमान के जिस क्षेत्र में गायब होने की आशंका है वहां घने जंगलों को देखते हुए निकट में तैनात सेना की भी तलाशी अभियान में मदद ली जा रही है।

एएन-32 विमान का सबसे भयानक हादसा 22 जुलाई 2016 में हुआ था। चेन्नई के ताम्बरम हवाई अड्डे से उडान भरने वाला वह विमान पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उडान के दौरान लापता हो गया था। इस विमान में 29 लोग सवार थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख