रक्षामंत्री राजनाथ ने किया सियाचिन का दौरा, जवानों से मिले

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (17:38 IST)
लेह। रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर का सोमवार को दौरा किया और जवानों से बातचीत की।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर जाकर की।
 
उन्होंने बताया कि सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान अग्रिम चौकी पर जवानों के साथ बातचीत की और सियाचिन युद्ध स्मारक पर  श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने सियाचिन आधार शिविर में जवानों के साथ बातचीत भी की।
 
लापता विमान की जानकारी ली : सिंह ने वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल राकेशसिंह भदौरिया से बात कर अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 के बारे में जानकारी ली है और विमान में सवार व्यक्तियों की सुरक्षा की कामना की है। 
 
इस विमान ने सोमवार को दोपहर बाद 12 बजकर 25 मिनट पर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। एक बजे के करीब इस विमान का नियंत्रण कक्ष और अन्य एजेंसियों से संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 अन्य यात्री सवार हैं।  
दूसरी ओर एएन-32 विमान से संपर्क टूट जाने और इसके गंतव्य तक नहीं पहुंचने पर वायुसेना ने उसकी तलाश के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
सूत्रों के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई और हेलीकॉप्टरों को विमान का पता लगाने के अभियान में लगाया गया है। विमान के जिस क्षेत्र में गायब होने की आशंका है वहां घने जंगलों को देखते हुए निकट में तैनात सेना की भी तलाशी अभियान में मदद ली जा रही है।

एएन-32 विमान का सबसे भयानक हादसा 22 जुलाई 2016 में हुआ था। चेन्नई के ताम्बरम हवाई अड्डे से उडान भरने वाला वह विमान पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उडान के दौरान लापता हो गया था। इस विमान में 29 लोग सवार थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

अगला लेख