दिल्ली को आदर्श शहर बनाने की कवायद शुरू

Webdunia
बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (18:18 IST)
-सुनील, अनुपमा जैन

नई दिल्ली। आप प्रमुख और दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी टीम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही अपनी टीम के साथ आज से ही दिल्ली को गरीब और अमीर सभी के लिए एक आदर्श शहर बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है।
 
आज सुबह 9.30 बजे केजरीवाल ने अपने साथी मनीष सिसोदिया के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की। वेंकैया नायडू ने केजरीवाल को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया
 
निर्माण भवन में हुई ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली। मुलाकात के बाद नायडू ने दिल्ली की नई सरकार के साथ दिल्ली के विकास में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि आपसी सहयोग से काम कर वे सब दिल्ली का विकास करेंगे। मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि आप सरकार पूरी दिल्ली के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।
 
उन्होंने कहा कि निश्चय ही आपसी सहयोग से यह काम होगा। मनीष सिसोदिया ने बताया कि शहरी  विकास मंत्री से अनधिकृत कॉलोनियों, पूर्ण राज्य के दर्जे पर तो बात हुई ही स्कूल, कॉलेज, पार्किंग के लिए जमीन दिए जाने के मुद्दे पर भी बात हुई। 
 
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए कल यानी गुरुवार सुबह 10.30 बजे का समय दिया है। उसी दौरान वे उन्हें अपने शपथ ग्रहण में आने का न्योता भी देंगे। 
 
कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को बधाई देते  हुए उन्हें चाय का न्योता दिया था। उनका आज शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है।  वे आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मिलेंगे।
 
केजरीवाल का पिछला कार्यकाल पुलिस के साथ उनकी सरकार के खींचतानभरे संबंधों के लिए खासा सुर्खियों में रहा था। दिल्ली के पूर्ण राज्य नहीं होने की वजह से दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की ही होती है। आप के चुनाव घोषणा पत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा  दिए जाने के लिए संघर्ष किए जाने की बात कही गई है
 
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत में 70 सीटों की विधानसभा में आप ने 67 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिलीं। अब 14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि गत वर्ष 14 फरवरी को ही लोकपाल मुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दिया  था। 
 
सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री समेत पूरी केंद्रीय कैबिनेट को न्योता भेजा जाएगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद समेत किरण बेदी और अन्ना हजारे को भी आमंत्रित करेगी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की आम जनता को भी आमंत्रित किया है। एक ऑडियो संदेश में केजरीवाल ने ये अपील की है। 
 
दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और उसी दौरान वे उन्हें अपने शपथ ग्रहण में आने का न्योता भी देंगे। (वीएनआई) 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस

सौतेली बहन ने की दो मासूम बहनों की हत्या!

राजगढ़ में EVM को लेकर दिग्विजय सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 6 विधानसभा क्षेत्रों की SLU लौटने को लेकर उठाए सवाल