Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली की हवा खराब, ग्रैप के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू, आतिशी ने बुलाई बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें delhi air pollution

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (11:27 IST)
Delhi air pollution : दिल्ली में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू हो गए हैं।
 
कैसा है दिल्ली का मौसम : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 207 दर्ज किया गया और लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। दशहरा के बाद शहर का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग ने दिन में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है।
 
पहले चरण में क्या लगे प्रतिबंध : सर्दियों में विशेष प्रदूषण रोधी उपायों के अंतर्गत ग्रैप के पहले चरण के तहत प्रतिबंध का उद्देश्य निर्माण स्थलों पर धूल को कम करना, उचित अपशिष्ट प्रबंधन और सड़कों की नियमित सफाई के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित करना है।
 
ग्रैप एक के पहले चरण में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की सख्त जांच, बेहतर यातायात प्रबंधन और उद्योगों, बिजली संयंत्रों और ईंट भट्टों में उत्सर्जन नियंत्रण को अनिवार्य बनाया गया है। ग्रैप के पहले चरण के अंतर्गत कचरे को खुले में जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, डीजल जेनरेटर के उपयोग को सीमित किया गया है तथा भोजनालयों में कोयले या लकड़ी के उपयोग पर रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर एक जनवरी, 2025 तक पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया।
 
आतिशी ने बुलाई बैठक : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को राज्य सरकार की एक उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करेंगी। दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहराइच में तीसरे दिन भी तनाव, CM योगी करेंगे रामगोपाल के परिजनों से मुलाकात