नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में एक शख्स को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। व्यक्ति 66 लाख रुपए से अधिक की कीमत का सोना कथित रूप से देश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
गुरुवार को हांगकांग से लौटे आरोपी को रोककर पूछताछ की गई। सीमा शुल्क विभाग ने बयान में कहा कि व्यक्ति और उसके सामान की गहन तलाशी के बाद 1-1 किलोग्राम की 2 सोने की छड़ें बरामद की गईं। इसके अनुसार यात्री ने यह सोना अपने जूतों के अंदर छिपाकर रखा था।
बयान के अनुसार आरोपी यहां का एक कारोबारी है जिसकी उम्र 38 साल है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और 66.02 लाख रुपए के सोने को जब्त कर लिया गया है। (भाषा)