दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया, मुआवजे की कर रहे थे मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 28 जुलाई 2024 (21:44 IST)
Delhi coaching center incident case : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। ये छात्र इलाके के एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले 3 अभ्यर्थियों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उनके परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।
ALSO READ: Delhi : कोचिंग सेंटर हादसे पर LG सक्‍सेना ने जताया दुख, बोले- कुशासन को दर्शाती है यह घटना
प्रदर्शनकारियों ने हमें न्याय चाहिए जैसे नारे लगाते हुए करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे क्षेत्र में भारी यातायात जाम हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और बस में ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों के वहां से हटने के बाद पुलिस ने यातायात की आवाजाही फिर से शुरू कर दी।
ALSO READ: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : JNU और DU के थे हादसे में जान गंवाने वाले छात्र, FIR दर्ज
पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ‘बॉडी कैमरा’ और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार शाम से ही ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने घटना के विरोध में सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।
 
अधिकारी ने कहा, हम उनकी (प्रदर्शनकारियों की) भावनाओं को समझते हैं और उनके साथ रचनात्मक तरीके से बातचीत कर रहे हैं, ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे। रविवार अपराह्न करीब 2.30 बजे कुछ छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों तरफ मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। यह एक मुख्य सड़क है, जिसके आसपास कई अस्पताल हैं।
ALSO READ: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : शवों को देखने की इजाजत नहीं दिए जाने से गुस्साए परिजन
उन्होंने कहा, पुलिस और प्रशासन दोनों ने बार-बार छात्रों से मुख्य सड़क को अवरुद्ध न करने का अनुरोध किया। चूंकि उन्होंने एक घंटे के बाद भी मुख्य सड़क को खाली करने से इनकार कर दिया, इसलिए लोगों को हो रही असुविधा और पास के अस्पतालों में अवरोध को देखते हुए उन्हें वहां से हटा दिया।
 
प्रदर्शन स्थल पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे और कोचिंग छात्र अमन सक्सेना ने कहा, यदि अधिकारी हमारी मांगें नहीं मानेंगे तो हम आगे प्रदर्शन करने और अपनी मांगों पर जोर देने के लिए जंतर-मंतर जाएंगे। सक्सेना ने कहा, हम सिर्फ उन तीन छात्रों के लिए न्याय चाहते हैं, जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवा दी। यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। हम आतंकवादी नहीं हैं, हम देश का भविष्य हैं और जो सही है, उसकी मांग कर रहे हैं।
ALSO READ: स्टोर रूम में चला रहे थे लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर की लापरवाही से गई 3 छात्रों की जान
एक अन्य छात्र ने दावा किया कि जिस बेसमेंट में यह घटना हुई, वहां बायोमेट्रिक एंट्री थी, लेकिन इसकी खराबी के कारण छात्र बेसमेंट में फंस गए। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि कोचिंग संस्थानों की खराब स्थिति का मामला संसद में उठाया जाना चाहिए। एक अन्य छात्र प्रदर्शनकारी अमित कुमार ने आग्रह किया कि इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख