दिल्ली में आंधी और बारिश के कारण नहीं उतर पाईं 32 उड़ानें, शिमला में मौसम खराब, मध्यप्रदेश फिर गर्म

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2019 (23:59 IST)
नई दिल्ली/ शिमला/ भोपाल। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आंधी और बारिश के कारण दिल्ली आने वाली 32 उड़ानों को खराब मौसम के चलते दूसरे स्थानों की ओर मोड़ दिया गया। उधर हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब हो गया है जिसके कारण लोकसभा चुनाव का मतदान प्रभावित हो सकता है जबकि मध्यप्रदेश में राजस्थान से आ रही गर्म हवा ने तपिश बढ़ा दी है।
 
दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘बारिश और आंधी के चलते उड़ानों को दिल्ली से आसपास के हवाईअड्डों जैसे..लखनऊ, जयपुर और अमृतसर भेजा गया है।
 
इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शाम 5 से 5 बजे के बीच 10 उड़ानों को जबकि रात 9 से 10 बजे के बीच 22 उड़ानों को खराब मौसम के कारण दूसरे स्थानों पर भेजा गया।
शिमला में बिगड़ा मौसम का मिजाज : हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को चुनाव होने जा रहे हैं और मौसम के आज शुक्रवार से ही बिगड़े मिजाज को देखें तो यह उस दिन मतदान में खलल डाल सकता है।
 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिले के डोडरा क्वार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 21 मई तक अंधड, ओलावृष्टि, बारिश और हिमपात हो सकता है, जो इन क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने में खासी मुश्किल पैदा कर सकता है।
 
राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश हुई। राजधानी शिमला में आज शुक्रवार को जमकर ओले गिरे जिससे अधिकतर क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। राज्य में हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, मंडी, मनाली और चंबा के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई।
 
इन क्षेत्रों में दिन में ही अंधेरा छा गया, वहीं रोहतांग और कांगड़ा जिले के धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हल्का हिमपात हुआ। राज्य में अंधड़ के कारण कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई तथा पेड़ गिर गए।
 
राजधानी शिमला में सायं करीब 1 घंटे तक जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। सड़कों और ढलानों ने सफेद चद्दर ओढ़ ली। इस बेमौसमी बारिश के कारण फलों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है तथा तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के आसार हैं। शुक्रवार को रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।
 
प्रदेश के प्रमुख नगरों ऊना में शुक्रवार को तापमान 31.0, कांगड़ा 30.1, सुंदरनगर 29.6, बिलासपुर 29.5, नाहन 29.4, हमीरपुर 29.1, भुंतर 29.2, सोलन 28.8, चंबा 27.0, धर्मशाला 23.6, शिमला 20.5, कल्पा 18.7, डलहौजी 16.6 और केलांग में 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
 
मध्यप्रदेश में राजस्थान से गर्म हवाएं आना फिर शुरू : राजस्थान से गर्म हवाएं आने का क्रम फिर शुरू होते ही मध्यप्रदेश में तपिश बढ़ने लगी है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके डे ने आज बताया कि राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।
 
भोपाल का तापमान गुरुवार के ही समान अधिकतम 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है, हालांकि रात्रि का तापमान बढ़कर 27 तक पहुंच गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। दोपहर में यहां भी गर्म हवाएं चलती रहीं। 43 डिग्री के साथ खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।
 
अगले 24 घंटों में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों तथा नीमच, मंदसौर, आगर एवं राजगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना है। भोपाल का तापमान शुष्क रहेगा और तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

अगला लेख