नई दिल्ली। प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार अनोखा प्रयास करने जा रही है। राजधानी दिल्ली में सर्दियों के दौरान होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में आने वाले मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, इसके साथ ही दिल्ली सरकार अन्य कई प्रयास भी करती है।
सर्दियों के दौरान पंजाब हरियाणा और उत्तरप्रदेश में किसानों द्वारा पराली जलाने के भी कई मामले सामने आते हैं जिसका धुआं दिल्ली पहुंचता है और हवा में ठंडक होने के कारण यह निचली सतह पर ही बना रहता है। जिसके कारण राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां भी आती है।
इसके अलावा वाहनों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण का एक अहम कारण बनता है। खासतौर पर मध्यम और भारी वाहन जो डीजल से चलते हैं और डीजल का धुआं हवा में मिल जाता है और प्रदूषण को बढ़ाता है। ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से सर्दियों से 3 महीने पहले यह बड़ा फैसला लिया गया है।