नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस 'महिलाओं के यौन उत्पीड़न' के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को यहां उनके आवास पहुंची। राहुल के घर पुलिस पहुंचने पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल राहुल के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा। बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता के आवास पर 2 घंटे से अधिक समय गुजारने के बावजूद पुलिस दल उनसे नहीं मिल सका है।
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी जी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं व दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया। दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडानी मामले पर हमारे सवालों से PM मोदी घबराए हुए हैं। ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, उस 'एक अकेले' को बचाने के लिए वो 'दो अकेले' पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं। संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी। आप दोस्ती के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।
पुलिस के मुताबिक, राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर चरण के दौरान बयान दिया था, 'मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है।' पुलिस ने कांग्रेस नेता से इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।