दिल्ली के फतेहपुर बेरी में लुटेरों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

Webdunia
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (15:49 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में 47 वर्षीय दुकानदार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दुकानदार लूट की वारदात को नाकाम करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान डेरा गांव के निवासी रवि कुमार सिंघल के तौर पर हुई है। पुलिस को गुरुवार की रात करीब सवा 10 बजे गोली चलने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी।
ALSO READ: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पैसों के लिए रिश्तेदार ने ली जान
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दुकान के मालिक सिंघल को गोली लगी है। उसका सहायक भगवान दास भी घटना में घायल हो गया। डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। सिंघल को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसे एक गोली लगी थी।
 
डीसीपी ने बताया कि दास का बयान दर्ज कर लिया गया है जिसमें उसने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे सिंघल ने अपनी दुकान बंद की और नकद से भरा थैला सीढ़ियों पर रखा। इस बीच, 3 लोग वहां मोटरसाइकल से आए। उनमें से एक थैला लेकर भागने लगा।
 
जब सिंघल और दास उसका पीछा करने के लिए दौड़े तो एक व्यक्ति ने सिंघल पर गोली चला दी। उन्होंने दास के सिर पर भी वार किया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख