Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली हिंसा : CISF जवान पर तलवार से किया था हमला, आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi violence
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (07:21 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा में सीआईएसएफ के एक जवान पर कथित रूप से हमला करके उसे घायल करने वाले एक प्रदर्शनकारी को सोमवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी आकाश प्रीत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मी लाल किले में तैनात थे और उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जो वहां प्रवेश करने वाली भीड़ में शामिल था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उसने उस पर तलवार से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना कैमरे में कैद हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2021 : बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी?