दिल्ली की इज्जत तार-तार, महिला को निर्वस्त्र घुमाया...

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (13:02 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार की नाक के नीचे एक महिला को सिर्फ इसलिए निर्वस्त्र घुमाया क्योंकि उसने नशे के खिलाफ आवाज उठाई थी। हालांकि इस सिलसिले में छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। 
 
यह भयानक वाकया राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके का है और पीड़ित महिला दिल्ली महिला आयोग की कार्यकर्ता है। पीड़ित महिला ने एक घर से अवैध रूप से बिक रही शराब को पकड़वाया था। महिला इस समय दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। 
 
पीड़ित महिला ने रोते हुए मीडिया को बताया कि उसका अपराध सिर्फ इतना था कि उसने अवैध रूप से बिक रही शराब को पकड़वाया था। उसे डेढ़ घंटे तक इलाके में निर्वस्त्र घुमाया गया। इस बीच, एक पुलिस वाला आया भी और उसने महिला को छोड़ने की अपील भी की तो उसे भी पीटा गया। 
 
महिला ने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाते हुए कहा कि कुछ महिलाओं ने ही उसके कपड़े तार-तार कर दिए। जब उसने विरोध किया और वह एक स्थान पर बैठ गई तो उसे बुरी तरह पीटा गया। इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि डेढ़ घंटे की इस अवधि में पुलिस को खबर तक नहीं लगी। 

गौरतलब है कि छह दिसंबर की शाम नरेला में महिला पंचायत के दौरान स्वाति से वहां की महिलाओं ने अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री के बारे में शिकायत की थी। इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। इससे नाराज शराब माफिया ने गुरुवार को एक महिला को बीच सड़क पर पिटाई की गई और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया। 
 
घायल महिला को हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे शाम को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में जाकर महिला का हालचाल लिया। इससे पहले केजरीवाल ने कल रात ट्वीट कर उपराज्यपाल से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

2047 तक हर जगह हो भाजपा का शासन, संविधान दिवस पर बोले भाजपा नेता अजय जामवाल

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

अगला लेख