दिल्ली के चिड़ियाघर की सदस्यता हुई रद्द, हाथी शंकर को लेकर WAZA ने दी यह चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (20:56 IST)
Delhi zoo membership suspended : चिड़ियाघरों और मछलीघरों के एक वैश्विक संगठन ने एक अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ को कथित तौर पर जंजीरों में बांधकर रखे जाने को लेकर सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान की सदस्यता निलंबित कर दी। चेतावनी दी गई है कि यदि चिड़ियाघर शंकर का स्थान बदलने या चिंताओं पर ध्यान देने के लिए 7 अप्रैल, 2025 तक वाजा-स्वीकृत योजना लागू नहीं करता तो उसकी सदस्यता स्थाई रूप से समाप्त कर दी जाएगी।
 
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी और पत्र का अध्ययन करने के बाद अनुपालन रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, फिलहाल शंकर अपने बाड़े में बिना जंजीरों के आजादी से घूम रहा है। जिब्बाब्वे ने 1996 में तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को यह हाथी उपहार में दिया था। इसे भारत लाया गया और दिल्ली के चिड़ियाघर में रखा गया।
ALSO READ: RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली के इस अस्‍पताल में 5 साल में 4000 से ज्‍यादा मासूमों की मौत
अपने साथी अफ्रीकी हाथी ‘बंबई’ की 2005 में मौत के बाद से शंकर अकेला है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को लिखे पत्र में ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जू एंड एक्वेरियम्स’ (वाजा) ने कहा कि पहले उसने हाथी के कल्याण के संबंध में उनसे जानकारी मांगी थी और जवाब 24 मई तथा 24 जुलाई को मिले।
 
इस पत्र की एक प्रति भी उपलब्ध हुई है जिसमें लिखा गया है, इस मामले की गहन पड़ताल के बाद वाजा परिषद ने राष्ट्रीय प्राणि उद्यान, नई दिल्ली की वाजा की सदस्यता तत्काल निलंबित करने के पक्ष में मतदान किया है। सीजेडए के सदस्य सचिव संजय शुक्ला ने कहा कि बोत्सवाना एक मादा अफ्रीकी हाथी देने के लिए तैयार हो गया है जिसे शंकर के साथ रखा जाएगा।
ALSO READ: विदेश में बैठे गैंगस्टर की कॉल ने उड़ाई दिल्ली के कारोबारियों की नींद
उन्होंने कहा, शंकर और उसकी नई साथी मादा हाथी को वैश्विक मानदंडों के अनुसार दिल्ली के चिड़ियाघर में रखा जाएगा। वाजा अध्यक्ष कारेन फीफील्ड ने कहा कि निलंबन हटाने के लिए चिड़ियाघर को छह महीने के अंदर या तो शंकर को किसी नई जगह भेजने या उसकी देखभाल को लेकर सभी चिंताओं पर व्यापक रूप से ध्यान देने के लिए योजना बनानी होगी। उसने कहा कि इस योजना पर वाजा की मंजूरी लेना जरूरी होगा और शंकर की स्थिति में अहम सुधार दिखना चाहिए।
ALSO READ: दिल्ली के 4 अस्पतालों को मिली ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी
पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि चिड़ियाघर शंकर का स्थान बदलने या चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सात अप्रैल, 2025 तक वाजा-स्वीकृत योजना लागू नहीं करता तो उसकी सदस्यता स्थाई रूप से समाप्त कर दी जाएगी। निलंबन होने से चिड़ियाघर के समस्त सदस्यता अधिकार और लाभ समाप्त हो जाएंगे जिनमें सम्मेलनों और समितियों की बैठकों में भाग लेना शामिल है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बागपत DM के सामने रखा नकली ब्रांड का पानी, JCB से नष्ट कराईं सारी बोतलें

SBI करेगा 10000 कर्मचारियों की नियुक्ति, देशभर में खोलेगा 600 नई शाखाएं

Chennai Air Show : भारतीय वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

अरविंद केजरीवाल ने बताया, कब करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ का एमडी मादक ड्रग्स और कच्चा माल जब्त

सभी देखें

नवीनतम

UP : यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस चौकी पर पथराव, 13 आरोपी गिरफ्तार

India-China Border : क्‍या चीन कर रहा जासूसी, बॉर्डर पर दिखे कई ड्रोन, मंत्री के दावे से मचा हड़कंप

Sonam Wangchuk : मुलाकात पर अड़े सोनम वांगचुक, बोले- हम लद्दाख भवन में डटे रहेंगे...

AI क्या है, आपके लिए कर सकता है ये 7 सुपर काम

J&K Assembly Election Result 2024 Live: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम

अगला लेख