देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग, राष्ट्रपति और मुख्‍यमंत्री को खून से लिखा पत्र

निष्ठा पांडे
बुधवार, 18 अगस्त 2021 (21:33 IST)
देहरादून। देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग पर आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खून से लिखा पत्र भेजा।पत्र में पुरोहितों ने कहा कि जल्द से जल्द देवस्थानम बोर्ड भंग करने और केदारनाथ में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के साथ छेड़छाड़ बंद करने कि मांग की।

इससे पहले तीर्थ पुरोहितों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी खून से लिखा पत्र जारी किया था।मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और वासुकी ताल क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों को भी नए लोकेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने स्थानीय जनभावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुन: निर्माण, आस्था चौक पर ‘ॐ’कार की प्रतिमा स्थापित करने, शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में जनभावनाओं के अनुरूप संशोधन के निर्देश दिए हैं।

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में बार-बार जनभावनाओं को तवज्जो देने की वकालत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पंडा-पुरोहितों हकहकूकधारियों को आंदोलन तेज करना पड़ रहा है।पंडा-पुरोहित समाज का आरोप है कि यहां की परंपरा के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

अगला लेख