Weather Updates: उत्तर भारत में घना कोहरा, अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (08:59 IST)
Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने से घना कोहरा (fog) छा सकता है। इसके प्रभाव से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में स्कूल बंद रखे गए हैं। अनेक राज्यों में वर्षा (rain) की संभावना भी जताई गई है। कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों (shivering cold waves) के अलावा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। 29 दिसंबर को सुबह के समय राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और 31 दिसंबर की सुबह तक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों के अलावा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 30 और 31 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
 
शीतलहर और पाला पड़ने की आशंका : 2 दिन यानी 29 और 30 दिसंबर के मौसम का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर और पाला पड़ने की आशंका है।
 
विभाग ने कई इलाकों के लिए चेतावनी भी जारी की है। हालांकि कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां ठंड से घबराने की कोई जरूरत नहीं होगी। दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू करेगा।
 
औसत से कम बरसात : मानसून सीजन के दौरान औसत से कम बरसात के बाद भी बारिश की कमी का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन खत्म होने के बाद देशभर में औसत के मुकाबले 42 प्रतिशत कम बरसात हुई है। 1 अक्टूबर से 19 दिसंबर के दौरान देशभर में औसतन 70.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान देश में 121.1 मिलीमीटर बारिश होती है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान मध्यभारत में 51 प्रतिशत कम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 50 प्रतिशत कम, दक्षिणी प्रायद्वीप में 36 प्रतिशत कम और उत्तर-पश्चिम भारत में 32 प्रतिशत कम बरसात हुई है। हालांकि 13 से 19 दिसंबर के दौरान बीते हफ्ते के दौरान देशभर में औसतन 10.9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है, जो सामान्य के मुकाबले 220 प्रतिशत अधिक है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शु्क्रवार से अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है।
 
केरल में हल्की बारिश संभव है। 30 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

अगला लेख