Bengal: टीएमसी सांसद ने अमित शाह की टिप्पणियों को बताया अनुचित

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2023 (12:21 IST)
Bengal: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पंचायत चुनावों में हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणियों को अनुचित और अंसवेदनशील करार दिया। पार्टी ने शाह से हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) में शांति बहाली के प्रयासों में उनके मंत्रालय की भूमिका के बारे में पूछा।
 
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि हिंसा में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वोट प्रतिशत पर खुश हो रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को कहा था कि भयावह हिंसा भी भाजपा को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी।
 
ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाहजी, आपने कितना अनुचित, असंवेदनशील बयान दिया है। आप कितना नीचे गिर सकते हैं? गृहमंत्री होने के नाते आप पर लोगों की रक्षा करने और देश में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय आप फर्जी वोट प्रतिशत की राजनीति पर इतरा रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि और यह शर्मनाक तो है ही, साथ ही आप जो मत प्रतिशत बता रहे हैं, वो भी गलत है। आपकी पार्टी के मत प्रतिशत में गिरावट आई है। टीएमसी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने एक बार फिर भाजपा को नकार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पूछता हूं, आप मणिपुर को लेकर क्या कर रहे हैं? आप जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या कर रहे हैं? शिष्टाचार और मानवीयता दो शब्द हैं, जो आपके शब्दकोश में नहीं हैं।
 
टीएमसी नेता की यह टिप्पणी तब आई है, जब शाह ने एक ट्वीट में कहा था, पश्चिम बंगाल में भयावह हिंसा भी भाजपा को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। भाजपा ने पिछले चुनाव से अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है, जो लोगों के भरोसे में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा कि शाह के खिलाफ टीएमसी की टिप्पणियां सच्चाई सामने आने के बाद पार्टी की हताशा को दर्शाती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख