Bengal: टीएमसी सांसद ने अमित शाह की टिप्पणियों को बताया अनुचित

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2023 (12:21 IST)
Bengal: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पंचायत चुनावों में हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणियों को अनुचित और अंसवेदनशील करार दिया। पार्टी ने शाह से हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) में शांति बहाली के प्रयासों में उनके मंत्रालय की भूमिका के बारे में पूछा।
 
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि हिंसा में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वोट प्रतिशत पर खुश हो रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को कहा था कि भयावह हिंसा भी भाजपा को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी।
 
ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाहजी, आपने कितना अनुचित, असंवेदनशील बयान दिया है। आप कितना नीचे गिर सकते हैं? गृहमंत्री होने के नाते आप पर लोगों की रक्षा करने और देश में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय आप फर्जी वोट प्रतिशत की राजनीति पर इतरा रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि और यह शर्मनाक तो है ही, साथ ही आप जो मत प्रतिशत बता रहे हैं, वो भी गलत है। आपकी पार्टी के मत प्रतिशत में गिरावट आई है। टीएमसी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने एक बार फिर भाजपा को नकार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पूछता हूं, आप मणिपुर को लेकर क्या कर रहे हैं? आप जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या कर रहे हैं? शिष्टाचार और मानवीयता दो शब्द हैं, जो आपके शब्दकोश में नहीं हैं।
 
टीएमसी नेता की यह टिप्पणी तब आई है, जब शाह ने एक ट्वीट में कहा था, पश्चिम बंगाल में भयावह हिंसा भी भाजपा को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। भाजपा ने पिछले चुनाव से अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है, जो लोगों के भरोसे में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा कि शाह के खिलाफ टीएमसी की टिप्पणियां सच्चाई सामने आने के बाद पार्टी की हताशा को दर्शाती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

शशि थरूर ने बताया, भारत दुनियाभर में क्यों भेज रहा है ऑल पार्टी डेलिगेशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, EPF पर मिलेगा 8.25 फीसदी ब्याज, क्या होगा 7 करोड़ अंशधारकों पर असर?

पुंछ में पाक गोलाबारी से तबाह हुए लोगों के दुखदर्द को साझा किया राहुल गांधी ने

नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, अगर हर भारतीय विकसित होता है तब भारत भी विकसित

अगला लेख