दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर देखकर ऐसा हुआ धर्मेंद्र का हाल, इमोशनल कर देने वाली तस्वीर वायरल

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (15:58 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में 7 जुलाई को अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे थे। 

 
इस मौके पर धर्मेंद्र बेहद भावुक नजर आए। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे धर्मेंद्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में धर्मेंद्र रोते हुए दिलीप कुमार के चेहरे पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं। 
 
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, सायरा ने जब कहा, धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है, दोस्तों मेरी जान निकल गई। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। 
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, दोस्तों, मुझे दिखवा नहीं आता, लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं कर पाता, कह जाता हूं। 
 
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिलीप कुमार धर्मेंद्र को चूमते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, इंडस्‍ट्री के मेरे सबसे प्‍यारे भाई को खोने का बेहद दुख है। जन्‍नत नसीब हो, हमारे दिलीप साहब को। 
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप कुमार साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था, मैं अक्सर उनसे मिलने जाता था, या फोन पर उनका हालचाल पूछता था। यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात-बात पर याद आएंगे।
 
उन्होंने कहा, मैं जब पहली बार दिलीप साहाब से मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे उनसे मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया। उन्होंने मुझे महसूस ही नहीं होने दिया कि वो बहुत बड़े सिनेमाई शख्स हैं, वो हमेशा ऐसे मिले जैसे मैं उनका अपना सगा भाई हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख