Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिग्विजय ने पुलवामा हमले को कहा दुर्घटना, एयर स्ट्राइक पर मोदी से पूछे सवाल

हमें फॉलो करें दिग्विजय ने पुलवामा हमले को कहा दुर्घटना, एयर स्ट्राइक पर मोदी से पूछे सवाल
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 मार्च 2019 (12:46 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक के बाद एक पांच ट्वीट करके पीएम मोदी से पूछा कि देश एयरस्ट्राइक के बारे में सच जानना चाहता है। आपके नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। ऐसे में आपको सच्चाई सबके सामने रखनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है। किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
 
एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिग्विजय ने कहा कि किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
 
उन्होंने कहा ‍कि प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए, भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस आहलूवालिया कहते हैं कि एक भी नहीं मरा। और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।
 
webdunia
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय ने कहा कि मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उन मांओं का है जिसके लाड़ले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?
 
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आप, आपके वरिष्ठ नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर लगा ग्रहण, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा