मरीज बनकर इलाज कराने पहुंचे विधायक, डॉक्टर ने दे डाली धड़ाधड़ गालियां, क्‍या है रतलाम का ये मामला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (16:11 IST)
रतलाम के जिला अस्‍पताल में डॉक्‍टर द्वारा मरीजों के साथ अभ्रदता करने का मामला सामने आया है। डॉक्‍टर की लगातार मिलने वाली शिकायत के बाद जब वहां के स्‍थानीय विधायक को इस बारे में पता चला तो वे भी मरीज बनकर पहुंच गए। तो विधायक के साथ भी यही हुआ।

मामला मध्य प्रदेश के सैलाना विधानसभा का है। जहां से विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ डॉक्टर ने गाली गलौज की है। विधायक मरीज बनकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे। डॉक्टर के चैंबर में जब विधायक ने प्रवेश किया तो डॉक्टर ने गाली देते हुए कहा कि पर्ची कहां है। इस पर विधायक के समर्थकों ने कहा कि तुम जानते नहीं हो, यह विधायक हैं। विधायक के साथ तुम गाली-गलौज कर रहे हो।

तू जानता नहीं है मैं कौन हूं : लोगों के बताने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के तेवर नरम नहीं पड़े। डॉक्टर उल्टे तल्ख तेवर में विधायक के साथ बदसलूकी करता रहा। साथ ही कहने लगा कि तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। सोशल मीडिया पर डॉक्टर के साथ गली गलौज का वीडियो अब वायरल हो रहा है। साथ ही डॉक्टर के दुस्साहस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला : रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टरों को लेकर विधायक को शिकायत मिल रही थी। इनके क्षेत्र के कई मरीज वहां भर्ती थे। विधायक उन मरीजों का हाल जानने पहुंचे थे। इसके बाद वह सर्दी जुकाम के मरीज बनकर खुद ही इलाज कराने पहुंच गए। डॉक्टर के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे तो गाली देकर डॉक्टर ने उनसे पर्ची की मांग की। गाली दे रहे डॉक्टर का नाम सीपीएस राठौर है।

डॉक्टर की शिकायत दर्ज : वहीं, विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित दो बत्ती थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि मैं आम आदमी की तरह वहां इलाज कराने गया था। बिना किसी वजह से डॉक्टर ने गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया।

इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी है। अगर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस के अलावे कमलेश्वर डोडियार अकेले अन्य के विधायक हैं। वह झोपड़ी में रहते हैं। उनकी आदिवासी समुदाय में लोकप्रियता है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Devendra Fadnavis तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, इन चुनौतियों का कैसे करेंगे सामना

Sambhal violence : संभल हिंसा में घटनास्थल से पाकिस्तान के बाद अमेरिका में बने 4 कारतूस बरामद

राहुल गांधी ने खोला राज, अडाणी की इसलिए जांच नहीं करा रहे PM मोदी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

भर्ती रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में भरकर ले गए, कांग्रेस ने लगाए सरकार पर बदइंतजामी के आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मरीज बनकर इलाज कराने पहुंचे विधायक, डॉक्टर ने दे डाली धड़ाधड़ गालियां, क्‍या है रतलाम का ये मामला?

जिस दफ्तर में थे चपरासी, परीक्षा पास कर उसी में बन गए अधिकारी

हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को बांटे विभाग, गृह मंत्रालय किसके पास?

Maharashtra: कालिदास कोलंबकर ने ली महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ

कभी नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार, बस करना होगा ये काम

अगला लेख