क्या फरवरी में अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप ने किया दावा

पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, संभवतः अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे भारतीय प्रधानमंत्री।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (09:01 IST)
PM Modi US Visit : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। ALSO READ: PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
 
ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा कि आज सुबह मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई।
 
पहले कार्यकाल के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर सराहना की थी। भारत ने उस दौरान मेक इन इंडिया का नारा दिया था तो अमेरिका का जोर अमेरिका फर्स्ट पर था। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था।
 
अभी भी दोनों दिग्गजों में मित्रवत संबंध हैं। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रंप को बधाई दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं।
 
मोदी ने इस पोस्ट के साथ ही 4 फोटो भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों से दोनों दिग्गजों के बीच प्रगाड़ संबंधों का पता चलता है। भारत को उम्मीद है कि ट्रंप राज में भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। 
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ

LIVE: WPI आधारित मुद्रास्फीति घटकर 2.05 फीसदी हुई

जुलूस में डीजे की आवाज पर मुरैना में बवाल, गोली मारकर ली युवक की जान

देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला

पैदल ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, भूमि सौदे से जुड़े मामले में पूछताछ

अगला लेख