संजय सिंह के घर ED रेड पर सियासी बवाल, भाजपा ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सूत्रधार

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)
नई दिल्ली। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर सियासी बवाल मच गया। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मास्टर माइंड करार दिया तो आप ने कहा कि इस मामले में 1000 से ज्यादा छापे मारे जा चुके हैं। एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। 

ALSO READ: संजय सिंह को क्यों निशाना बना रही है ED, क्या है इसका अडाणी से कनेक्शन?
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में है। दोनों को जमानत तक नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल को मास्टर माइंड बताते हुए उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा मांगा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के सुत्रधार है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और भाजपा को लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नजर आ रही हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने व तथ्यों को छिपाने की जगह जनता को साफ बताना चाहिए अगर शराब घोटाला नहीं हुआ है तो फिर ED छापे क्यों मार रही है और आपके भ्रष्टाचार के सहयोगी मनीष सिसोदिया को बेल क्यों नहीं मिल रही है?
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

नए आपराधिक कानूनों, धाराओं और प्रक्रियाओं की जानकारी जनता को कराएं उपलब्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Honda ने 3 सस्ती बाइक्स को किया अपडेट, अब हुईं और भी धमाकेदार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन, 4 मई को केंद्र के साथ करेंगे वार्ता : जगजीत डल्लेवाल

कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

अगला लेख