संजय सिंह के घर ED रेड पर सियासी बवाल, भाजपा ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सूत्रधार

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (14:41 IST)
नई दिल्ली। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर सियासी बवाल मच गया। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मास्टर माइंड करार दिया तो आप ने कहा कि इस मामले में 1000 से ज्यादा छापे मारे जा चुके हैं। एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। 

ALSO READ: संजय सिंह को क्यों निशाना बना रही है ED, क्या है इसका अडाणी से कनेक्शन?
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में है। दोनों को जमानत तक नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल को मास्टर माइंड बताते हुए उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा मांगा।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के सुत्रधार है।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और भाजपा को लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नजर आ रही हैं।
 
 
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने व तथ्यों को छिपाने की जगह जनता को साफ बताना चाहिए अगर शराब घोटाला नहीं हुआ है तो फिर ED छापे क्यों मार रही है और आपके भ्रष्टाचार के सहयोगी मनीष सिसोदिया को बेल क्यों नहीं मिल रही है?
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख