AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED का छापा, टीम को घर में घुसने से रोका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (08:42 IST)
ED raid on AAP mla amantulla khan : दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED ने छापा मारा है। सोमवार की सुबह ईडी की टीम उनके घर पर रेड मारने के लिए पहुंची है। हालांकि पहले अमानतुल्लाह खान ने ED टीम को घर में घुसने नहीं दिया, क्योंकि ईडी के साथ लोकल पुलिस की टीम नहीं थी। फिर लोकल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की टीम ने आकर अमानतुल्लाह का गेट खुलवाया। जिसके बाद ईडी की टीम घर में दाखिल हुई और जांच शुरू की। बता दें कि ED की टीम वक्फ बोर्ड केस में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है।
<

अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?

आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL

— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024 >अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा : अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा, 'मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।' अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से आवाम की खिदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?

संजय सिंह का मोदी सरकार को बताया तानाशाह : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है, 'ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।'

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है और एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

लोकसभा में आधी रात को पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, आज राज्यसभा में होगा पेश

ट्रंप टैरिफ से बढ़ा ट्रेड वॉर का खतरा, महंगाई का डर भी सताया

LIVE : ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, शेयर बाजार में भारी गिरावट

Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी, IMD का अनेक राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ट्रंप टैरिफ से दुनिया में हड़कंप, किस देश पर लगा कितना टैक्स?

अगला लेख