अमरूद घोटाला मामले में ED ने की छापेमारी, पंजाब में 3 करोड़ से ज्‍यादा नकदी जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (00:47 IST)
ED raids in guava scam case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कहा कि उसने कथित अमरूद बागान मुआवजा घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब में 2 आईएएस अधिकारियों समेत विभिन्न लोगों के कई परिसर पर छापेमारी करके 3.89 करोड़ रुपए नकद व ‘संभावित अपराध’ से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। केंद्रीय एजेंसी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि कहां से क्या बरामद हुआ।
ALSO READ: केजरीवाल की पत्नी सुनीता का ED से सवाल, कहां है शराब घोटाले का पैसा
छापामारी बुधवार को शुरू की गई और फिरोजपुर, मोहाली (एसएएस नगर), बठिंडा, बरनाला, पटियाला और चंडीगढ़ में कुल 26 आवासीय व व्यावसायिक परिसर पर छापेमारी की गई। राजस्व और बागवानी विभाग के कुछ अधिकारियों और गैर सरकारी व्यक्तियों के अलावा दो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों (पंजाब के आबकारी आयुक्त वरुण रूजम और फिरोजपुर के उपायुक्त राजेश धीमान) के परिसर पर भी छापेमारी की गई।
ALSO READ: महुआ मोइत्रा ने क्यों किया ED नोटिस को नजरअंदाज, क्या है लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?
धनशोधन का मामला कथित तौर पर मुख्य आरोपी भूपिंदर सिंह, जैस्मीन कौर और अन्य के खिलाफ पंजाब सतर्कता ब्यूरो की एक प्राथमिकी से संबंधित है। ईडी ने एक बयान में कहा, छापेमारी के दौरान संभावित अपराध के सबूत, संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन और 3.89 करोड़ रुपए नकदी जब्त की गई।
 
मामला 2016 का है जब ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) ने आईटी सिटी के पास एयरोट्रोपोलिस आवासीय परियोजना और उसी जिले में एक एयरोसिटी स्थापित करने के लिए एसएएस नगर (मोहाली) के विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की थी।
ALSO READ: केजरीवाल को बड़ा झटका, 1 अप्रैल तक ED रिमांड पर
ईडी का आरोप है कि जीएमएडीए, राजस्व विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारियों के करीबी व्यक्तियों को इस तथ्य की जानकारी थी कि फल देने वाले पेड़ों (अमरूद के पेड़) के मुआवजे का आकलन अधिग्रहित भूमि के मूल्य से अलग किया जाएगा और अमरूद के पेड़ों की गुणवत्ता, आयु और विभिन्न अन्य मापदंडों के अनुसार अतिरिक्त मुआवजा दिया जाना है।
ALSO READ: आतिशी ने बताया, केजरीवाल के नए फोन का पासवर्ड क्यों चाहती है ED?
ईडी के अनुसार, तदनुसार, घोटाले में शामिल व्यक्तियों ने मिलीभगत की और मुआवजे का गलत लाभ उठाने के लिए अमरूद के पेड़ों के अस्तित्व, उम्र, गुणवत्ता और घनत्व के बारे में झूठे व जाली रिकॉर्ड और रिपोर्ट तैयार कीं। ईडी का दावा है कि इस मामले में अब तक अपराध से अर्जित 140 करोड़ रुपए की धनराशि का पता लगाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

E20 Petrol को लेकर क्यों मचा है बवाल, Supreme Court ने क्या कहा, माइलेज और वारंटी को लेकर उद्योग जगत का बयान

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

SCO Summit : 10 मिनट तक पुतिन कार में करते रहे PM मोदी का इंतजार, जानिए दोनों नेताओं के बीच की सीक्रेट टॉक, क्या ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बना कोई प्लान

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

सभी देखें

नवीनतम

कुछ इंजीनियर तो कुछ 10वीं पास... कितने पढ़े-लिखे हैं ये फिल्म स्टार्स...

Himachal Pradesh 'आपदाग्रस्त' घोषित, मणिमहेश के रास्ते में फंसे 10000 यात्रियों को बचाया, क्या बोले CM सुख्खू

चीन से लौटते ही PM मोदी ने पंजाब के CM मान को लगाया फोन, बाढ़ की ली जानकारी, मदद का आश्वासन दिया

2020 Delhi riots : जेल या आजादी, दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनाएगा शरजील इमाम-उमर खालिद पर बड़ा फैसला

GST : गाड़ियां सस्ती होने का इंतजार, Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra और Tata Motors की बिक्री घटी

अगला लेख