राहुल गांधी से आज चौथे दिन ED करेगी पूछताछ, कांग्रेस ने कहा देशभर में करेंगे प्रदर्शन

Webdunia
सोमवार, 20 जून 2022 (08:22 IST)
नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज सोमवार को चौथे दिन की पूछताछ करेगा। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से तीन दिन पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। राहुल गांधी से पूछताछ से नाराज कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह बदले की राजनीति के चलते किया जा रहा है। इसी दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस के नेता आज शाम को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि ईडी ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक पूछताछ की थी। 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन राहुल ने सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

राहुल से पूछताछ का भारी विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि ‘युवा विरोधी’ अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की केंद्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का मामला उनके संज्ञान में लाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रील्‍स, ब्‍यूटी पार्लर और दहेज के एंगल में उलझी निक्‍की भाटी की मौत की कहानी

मोदी जी! आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आपने बंगाल के लोगों को चोर कहा

किसान ने धूमधाम से मनाया बछड़े का जन्मदिन, खुशी से झूम उठा गांव

कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, धनखड़ जी अस्पताल में हैं या योग कर रहे हैं

क्‍लब में मिली लड़की के हनीट्रैप से ऐसे शिकार हुए भूपेंद्र रघुवंशी

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु की 'मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट स्कीम' को पंजाब में लागू करने की संभावनाएं तलाशेंगे : मान

सीएम धामी ने ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व

बारिश से जम्मू क्षेत्र में तबाही, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 9 की मौत, कुल 13 मरे

उत्तर भारत में भारी बारिश से कई जगह सड़कें और पुल बहे, जम्मू में 10 लोगों की मौत, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन

संजय निषाद ने भाजपा को किया आगाह, आयातित नेताओं से राजग सहयोगियों को पहुंचेगा नुकसान

अगला लेख