उत्‍तर प्रदेश में बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला, कैबिनेट मंत्री बोले- पाकिस्तान का नाम 'आतंकीस्तान' होना चाहिए

अवनीश कुमार
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (23:04 IST)
कानपुर देहात। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने को लेकर कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जिला मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला एवं जिला मुख्यालय के सामने पुतला फूंका गया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विरोध मार्च में शामिल हुए और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।

पाकिस्तान की हालत है खस्ताहाल : कानपुर देहात में विरोध मार्च व पुतला दहन के दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा पाकिस्तान की हालत खस्ताहाल है, वहां लोकतंत्र का दिखावा है। सही शब्दों में इस देश का नाम आतंकीस्तान होना चाहिए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत को भलीभांति जानते हैं।

भारत की सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान को सबक सिखाया है,जिसके कारण गलत बयानबाजी पर उतर आया है। अगर पाकिस्तान के हुक्मरानों ने अपनी गलती का सुधार नहीं किया तो जल्द ही उनको इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी जी के नेतृत्व का परिचय करा दिया है।

भारत के कारण है पाकिस्तान का अस्तित्व : जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा, पाकिस्तान का अस्तित्व दुनिया के नक्शे पर भारत के कारण है। पाकिस्तान भारत से पैदा हुआ है, बाप हमेशा बाप होता है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस प्रकार से मोदी जी का अपमान किया है। हिंदुस्तान इसको सहन नहीं करेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 135 करोड़ लोगों का नेतृत्व करते हैं। जिनको पूरा विश्व सम्मान की दृष्टि से देखता है, जिनकी लोकप्रियता विश्व में सबसे ज्यादा है।

पाकिस्तान के हुक्मरानों ने अपनी भाषा को संयमित नहीं किया तो निश्चित ही पाकिस्तान को दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे, वह दिन दूर नहीं जब भारत की सेना जल्द ही पीओके पर कब्जा कर तिरंगा फहराएगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गर्त में जा चुकी है, जल्द ही पाकिस्तान दिवालिया होने वाला है, वहां के हुक्मरानों की नींद उड़ी हुई है।

यह लोग रहे मौजूद : कानपुर देहात में विरोध मार्च व पुतला दहन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, बंसीलाल कटियार,मदन पांडे,राहुल अग्निहोत्री,निर्मला संखवार, बबलू शुक्ला,बबलू कटियार,रामजी मिश्रा,रेणुका सचान,डिंपल सचान,नीरज पांडे,सौरभ मिश्रा,अंशु त्रिपाठी,स्वतंत्र पासवान,रामजी गुप्ता,आशीष मिश्रा,विशंभर सोनकर,राकेश तिवारी,सोनू मिश्रा,विकास मिश्रा आदि रहे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

असदुद्दीन ओवैसी ने कॉलेज में क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे

अगला लेख