गिरफ्तारी के बारे में उद्धव ठाकरे का आरोप झूठा है : एकनाथ शिंदे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (22:29 IST)
Eknath Shinde's statement on Uddhav Thackeray's allegations : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को यहां कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का यह आरोप झूठा है कि उन्हें और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार किया जा सकता है। सिल्लोड में ‘लाड़की बहिन योजना’ के संबंध में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष इसके खिलाफ लोगों को अदालत में भेज रहा है।
 
राज्य सरकार की ‘लाड़की बहिन योजना’ का उद्घाटन करने के लिए सिल्लोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ठाकरे इस मामले में निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
ठाकरे ने बुधवार को दावा किया था कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल में कहा था कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और उनके बेटे को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं। फडणवीस राज्य का गृह विभाग भी संभालते हैं।
ALSO READ: 400 पार के नारे को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
ठाकरे ने फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा था, सबकुछ सहन करने के बाद अब मैं दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा हूं। या तो आप वहां होंगे या मैं। मुख्यमंत्री ने मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बात करते हुए कहा, उद्धव और आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी का मुद्दा एक फर्जी कहानी है। ठाकरे निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
सिल्लोड में ‘लाड़की बहिन योजना’ के संबंध में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष इसके खिलाफ लोगों को अदालत में भेज रहा है। इस योजना के तहत, 2.5 लाख रुपए से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक सहायता मिलेगी। इस योजना की घोषणा हाल में बजट में की गई थी।
ALSO READ: सत्‍ता में आए तो रद्द कर देंगे धारावी झुग्गी पुनर्विकास निविदा : उद्धव ठाकरे
शिंदे ने कहा, राज्य की बहनें ऐसे सौतेले भाइयों (राजकोष पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ के लिए इस योजना को लेकर निशाना साध रहे विपक्ष का जिक्र करते हुए) को सबक सिखाएंगी। हमारी लाड़की बहिन योजना कोई चुनावी जुमला नहीं है। शिंदे ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता मुख्यमंत्री की फोटो हटाकर महिलाओं से लाड़की बहिन योजना का फार्म भरवा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, हालांकि महिलाओं को ये फॉर्म आधिकारिक केंद्रों पर ही भरना होगा। इस योजना के तहत हर पात्र महिला को हर साल 18,000 रुपए उनके खाते में मिलेंगे। सरकार ने हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का भी फैसला किया है। हम 18 साल की उम्र तक लड़की को एक लाख रुपए भी दे रहे हैं। शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 100 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करने का निर्णय लिया है।
ALSO READ: एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि महिलाओं को राज्य परिवहन के बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकार राज्य में स्वयं सहायता समूहों को मजबूत कर रही है। हम उन्हें ऑनलाइन बाजार उपलब्ध करा रहे हैं और सरकार ने इसके लिए 22 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मराठवाड़ा जल ग्रिड योजना के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

क्या नेपाल भी सैन्य शासन की ओर बढ़ रहा है?

भोपाल में ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए पोस्टर, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

अगला लेख