एमपी पंचायत चुनाव 2022: किसी को मिला ढोलक तो किसी को गुब्बारा, निर्वाचन आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह

Webdunia
शनिवार, 11 जून 2022 (15:41 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसमें 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को मतदान होना है। इन चुनावों के लिए प्रत्याशियों को अपने-अपने चुनाव चिन्ह भी दिए जा चुके हैं। पंचायत चुनाव में हमेशा गैर राजनीतिक दलों के उम्मीदवार बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। इसलिए ऐसे सभी उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र रूप से चिन्हों का वितरण किया है। ये चिन्ह विचित्र भी हैं और मजेदार भी, क्योकि किसी को हारमोनियम मिला है तो किसी के हाथ फावड़ा आया है, किसी को ढोलक मिला तो किसी मोमबत्ती मिली है। चुनाव चिन्ह ऐसे होने से प्रचार भी रोचक होने की उम्म्मीद है। 
 
किसी क्षेत्र की जनता का चुनाव प्रचार के दौरान अगर किसी चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है तो वो चुनाव चिन्ह ही है। और इस बार मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2022 के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को एक से बढ़कर एक चिन्ह दिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवार हारमोनियम, रेडियो, टेबल पंखा, मोमबत्ती, गुब्बारा, कढ़ाई, लड़का-लड़की, मटका, सिगड़ी, गैस सिलिंडर, हाथ चक्की, बेंच जैसे चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ने उतरेंगे। 
 
सरपंच चुनाव के लिए उम्मीदवारों को घंटी, खम्भे पर ट्यूब लाइट, हैंडपंप, गेहूं की बाली, कुआं, सब्जियों की टोकरी, किताब आदि चिन्ह मिले हैं। ऐसे ही पंच पद के प्रत्याशियों को बिजली का स्विच, भुट्टा, बेलन, फावड़ा, कुल्हाड़ी आदि चुनाव चिन्ह मिले हैं। 
 
जनपद पंचायत में दिए गए चुनाव चिन्ह भी कम मजेदार नहीं हैं। यहां उम्मीदवारों को रेल का इंजन, डीजल पंप, कप प्लेट, छत का पंखा, मशाल, झोपडी, ढोलक, आरी जैसे चिन्ह मिले हैं।  
 
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला और जनपद पंचायत सदस्य, पंच-सरपंच, महापौर और पार्षद पदों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हों का चयन रोजमर्रा से जुड़ी चीजों के आधार पर ही किया है। आयोग ने इस बार कुल मिलाकर 329 चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। हर बार चुनावों में उम्मीदवार अपने प्रचार में चुनाव चिन्हों के साथ नए-नए प्रयोग करते दिखते हैं। कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश से इस बार भी चुनाव प्रचारों की रोचक तस्वीरें सामने आने वाली हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

भारत और गुयाना के बीच हुए 5 अहम समझौते, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जताई सहमति

कांग्रेस 26 नवंबर को शुरू करेगी भारत जोड़ो संविधान अभियान

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

CBSE Date Sheet 2025 : 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एक्जाम, जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

झारखंड और महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

अगला लेख