UP: एक्शन में पुलिस व राजस्व टीम, दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गुर्गों व रिश्तेदारों की 11 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

अवनीश कुमार
शनिवार, 11 जून 2022 (15:07 IST)
कानपुर देहात। कानपुर में 2 वर्ष पूर्व एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गुर्गों व रिश्तेदारों पर गैरकानूनी ढंग से अपराध के बलबूते पर तैयार की गईं संपत्तियों की तलाश कर कुर्क किए जाने का काम प्रशासन द्वारा जोरदार ढंग से किया जा रहा है।
 
दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गुर्गों व रिश्तेदारों पर कुर्क की जिले की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा कुर्क करके सील कर दिया गया है। इसके बाद जिले के अन्य अपराधी के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
 
जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई : कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मुख्यमंत्री व शासन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाई जा रही कार्रवाई के चलते धारा 14(1) उत्तरप्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कानपुर देहात के थाना शिवली में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है और अपराधी मृतक विकास दुबे व उसकी बहन चन्द्रकांति उर्फ चन्द्रकांता व उसके बहनोई दिनेश कुमार तिवारी से कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपए की अवैध संपत्ति की राजस्व व पुलिस टीम कानपुर देहात द्वारा कुर्की व जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
 
क्या था बिकरु कांड? : 2 व 3 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि रात कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरु में दबिश देने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई थी और एक डीएसपी और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। बाद में विकास दुबे व उसके साथ पूरी घटना में शामिल कुछ अन्य साथियों का भी एनकाउंटर पुलिस ने कर दिया था और पुलिस वालों को मारने में शामिल उसके अन्य साथियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख