बांदीपुरा में मुठभेड़, दो आंतकी ढेर, दो जवान भी शहीद

Webdunia
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (08:08 IST)
बांदीपुरा। जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में हुई एक मुठभेड़ में बुधवार को सुरक्षा बलों दो आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है। अभी इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबरें आ रही हैं।
 
बांदीपोरा के हाजिन में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। 
 
कालिया ने कहा कि अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकवादियों को घेरने के लिए आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया।

इससे पहले बीते रविवार की शाम कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल को दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया है।
 
दक्षिणी कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में देर रात हुई मुठभेड़ में सयार अहमद वानी और दाऊद अहम वानी नाम के दो आतंकी मारे गए। साथ ही आतंकियों के पास से सेना ने दो हथियार भी बरामद किए हैं। आतंकियों के पास से एके47 और इंसास राइफल बरामद हुई हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

अगला लेख