दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 5 लाख के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (09:52 IST)
Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 24 दिसंबर को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। 5 लाख के इनामी नक्सली का नाम लक्ष्मण कोहरामी बताया जा रहा है. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल कुन्ना इलाके में नक्सलियों की घेराबंदी कर रहे थे।

सुरक्षा बलों को नक्सलियों की खबर मुखबिर से मिली थी। इन तीन नक्सलियों के ढेर होने के बाद सुरक्षा बल के जवान अभी भी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 8 दिन पहले ही नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी बड़ा हमला किया था। नक्सलियों ने जगरगुंडा के बेदरे इलाके में वारदात को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त नक्सलियों ने हमला किया उस वक्त जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। राज्य में 2 हफ्ते के अंदर 7 नक्सली हमले हुए हैं। इनमें 50 से ज्यादा आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए। बता दें कि 11 दिन पहले ही नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में बारूदी सुरंग में ब्लास्ट किया था। इस विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। ये जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

बता दें कि ब्लास्ट परतापुर थाना क्षेत्र के सड़कटोला गांव में हुआ था। बीएसएफ और जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे थे। इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ था। इससे पहले नारायणपुर में भी नक्सलियों ने हमला किया था। छत्तीसगढ़ चुनाव से ठीक पहले भी नक्सलियों ने कांकेर में ही बड़ा हमला किया था। नक्सलियों ने दहशत फैलाने के मकसद से कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास 3 लोगों की हत्या कर दी थी. तीनों के शव मोरखंडी के ग्रामीण अपने गांव लेकर गए थे। ग्राम मोरखंडी छोटे बेटिया कांकेर से महज लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सभी मृतक पखांजूर के मोरखंडी इलाके के ही बताए जा रहे थे।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 12 हजार करोड़ की सब्सिडी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

टैगोर की पुण्यतिथि पर बोलीं ममता बनर्जी, मैं चाहती हूं कि भारत भाषायी आतंक के बिना फले फूले

सपा नेता अबू आजमी ने किया महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेरफेर का दावा, ऑडिट की मांग

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग के हलफनामा का फंदा, क्या कानूनी कार्रवाई का करना पड़ेगा सामना?

मोदी के मन की बात से सरकार को कितनी हुई कमाई, राज्यसभा में खुला राज

अगला लेख