रातभर चली मुठभेड़, सुबह आतंकी भाग निकले, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (17:03 IST)
जम्मू। शोपियां के चौक नौगाम इलाके में देर शाम से जारी मुठभेड़ अब थम चुकी है। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी मुठभेड़ स्थल से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने सुबह होते ही इलाके में एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु घंटों चले इस अभियान में कोई सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस का कहना है कि आतंकी गांव से बाहर निकलने में सफल रहे। लिहाजा सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन समाप्त कर वापस लौट गए। गत बुधवार को शुरू हुई इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गणतंत्र दिवस के दिन शाम को सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली कि चौक नौगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंच गए और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

तभी एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सेना के तीन जवान सोमवीर कुमार, मयंक सिंह और सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह अचानक से गोलीबारी का सिलसिला थम गया।

सुरक्षाबलों ने अभियान को फिर जारी रखते हुए जैसे ही मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की तो वहां कोई भी आतंकी मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना है कि रात को अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले। वहां दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

अगला लेख