कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

पुलवामा में नाका पार्टी पर आतंकी हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (17:49 IST)
जम्मू। कश्मीर में 2 आतंकी घटनाओं में एक आतंकी मारा गया है, जबकि पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।
पुलिस ने बताया कि पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर  दिया। इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जिला पुलवामा के पिंगलाना में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें पुलिस के जवान को बचाया नहीं जा सका है। वहीं सीआरपीएफ के जवान का इलाज अस्पताल में जारी है।

दूसरी ओर शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मारे गए आतंकी से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। रविवार सुबह शोपियां के बास्कुचन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरा। दोनों ओर से फायरिंग हुई ओर काफी योजनाबद्ध तरीके से आतंकी को ढेर करने में मदद मिली।

कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि शोपियां के बास्कुचन इलाके में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आतंकी को मार गिराया है। उसकी पहचान नसीर अहमद बट निवासी नवपोरा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एके राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मारा गया आतंकी कई आतंकी वारदातों में शामिल हो चुका था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 454 पेड़ काटने पर 454 लाख का जुर्माना

LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट का आतिशी को नोटिस

ओडिशा विधानसभा में रातभर चला ड्रामा, कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर बिताई रात

महादेव ऐप घोटाला: भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं , CBI ने कसा शिकंजा

महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

अगला लेख