कोरोना बॉडी बैग खरीद घोटाला : EOW ने की मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से पूछताछ

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (23:59 IST)
Corona body bag purchase scam case : मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को 2 घंटे तक पूछताछ की। उनसे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के शवों को रखने के लिए 'बॉडी बैग' की खरीद में घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ की गई है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पेडणेकर और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहली बार उनसे पूछताछ की है। पेडणेकर सुबह करीब 11 बजे यहां ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचीं और दोपहर करीब एक बजे वहां से निकलीं।
 
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर पेडणेकर और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पेडणेकर शिवसेना (यूबीटी) की नेता हैं।
 
ऐसा आरोप है कि महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रबंधन और कोरोनावायरस के कारण जान गंवाने वाले मरीजों के शवों को रखने के लिए बॉडी बैग, मास्क और अन्य वस्तुओं की खरीद में धन का दुरुपयोग और गड़बड़ी की गई थी। पेडणेकर नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक मुंबई की महापौर थीं। नए निकाय के गठन के लिए चुनाव अभी होने बाकी हैं।
 
बंबई उच्च न्यायालय ने छह सितंबर को पेडणेकर को गिरफ्तारी से चार सप्ताह की अंतरिम राहत देते हुए कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और इस स्तर पर हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। अदालत ने पेडणेकर को मामले की जांच में सहयोग करने और 11, 13 और 16 सितंबर को पूछताछ के लिए शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

मंगल ग्रह के सबसे बड़े 'पत्थर' की धरती पर हो रही नीलामी, 14 करोड़ मील की दूर तय कर पहुंचा, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान में गूंजा जय श्री राम, मुस्लिम कलाकारों ने किया अभिनय, माहौल हुआ राममय

अब समोसा- जलेबी पर लगेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, जानें क्यों होगा ऐसा?

चुनाव से पहले हत्याओं ने बिहार को दहलाया, आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था संबंधी बढ़ाई चिंता

अगर आपकी प्राइवेट फोटो या वीडियो बिना इजाजत इंटरनेट पर वायरल हो जाए तो तुरंत हटवाने के लिए करें ये काम

अगला लेख