Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकलीन फर्नांडिस से आज फिर EOW की पूछताछ, 200 करोड़ के मनीलॉन्ड्रिंग का है केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैकलीन फर्नांडिस से आज फिर EOW की पूछताछ, 200 करोड़ के मनीलॉन्ड्रिंग का है केस
, सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (08:40 IST)
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) आज एक बार फिर पूछताछ करेगी। जैकलीन सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचेंगी। इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से बुधवार को करीब 8 घंटे पूछताछ की गई थी। पुलिस ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे थे। अब एक बार फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी और जबरन वसूली की कमाई से बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे महंगे गिफ्ट दिए थे। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था, यही वजह है कि जैकलीन और नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। इन दोनों ने सुकेश चंद्रशेखर द्वारा आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से कमाई गई धनराशि का लाभ उठाया है।

उल्लेखनीय है कि सुकेश के खिलाफ न केवल ठगी और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज है, बल्कि उसके खिलाफ मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और उसमें चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। अब इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट यानी कि पूरक आरोप पत्र दाखिल होना है। यही वजह है कि जैकलीन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ED भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर चुकी है और जैकलीन फर्नांडिस से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के अपराध में लिप्त होने की बात मालूम थी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर को लेकर पूछताछ की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलिजाबेथ की अंतिम विदाई आज, हर घंटे 4 हजार लोग कर रहे दर्शन, दुनियाभर से 500 दिग्गज श्रद्धाजंलि देने पहुंचे