सलमान-कैटरीना के फोटो के साथ नवरात्र‍ि को लेकर लिखी अश्‍लील पंक्‍तियां... ट्व‍ि‍टर पर शुरू हुआ ‘इरोज नाऊ’ का बायकॉट

नवीन रांगियाल
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (13:59 IST)

तनिष्‍क के विज्ञापन को लेकर अभी विवाद पूरी तरह से शांत हुआ ही नहीं था कि सोशल मीडि‍या में एक नया विवाद शुरू हो गया है।

अब इरोज नाऊ का ट्व‍िटर पर बायकॉट किया जा रहा है। ट्व‍िटर पर हैशटैग बायकॉट इरोज नाऊ लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसमें अब तक हजारों यूजर्र ने अपनी आपत्‍त‍ि दर्ज करवाई है।

दरअसल, इरोज नाऊ नाम की कंपनी ने नवरात्र‍ि के उपलक्ष्‍य में कुछ पोस्‍टर रि‍लीज किए हैं। इन पोस्‍टरों को कंगना रनौत ने अपने अकांउट से ट्वीट कर शेयर किए हैं। इसके बाद पूरे सोशल मीडि‍या में यह पोस्‍टर्स वायरल हो गए हैं।

खास बात यह है कि सलमान खान, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह जैसे स्‍टार्स के फोटो के साथ यह पंक्‍त‍ियां लिखी गई हैं।

आखि‍र क्‍या है पोस्‍टर्स में?
सलमान खान के फोटो के साथ जो पंक्‍त‍ि लिखी गई है वो कुछ इस तरह है... यू नीड अ डांडी टू प्‍ले डांडि‍या, आई हेव वन।

इसी तरह कैटरीना कैफ की एक एरोटि‍क फोटो के साथ लिखा गया है...  डू यू वॉन्‍ट टू पुट द रात्र‍ि इन माय नवरात्रि‍

रणवीर सिंह के फोटो के साथ लिखा गया है... लेट्स हेव सम मजामा इन माय पजामा

इसी तरह इरोज नाऊ ने नवरात्र‍ि को लेकर अपने अकांउट से ट्वीट किया है...बी नॉटी, स्‍वीट तो मि‍ठाई भी होती है

यह सभी फोटो और पोस्‍टर कंगना रनौत ने अपने अकांउट से ट्वीट किए हैं, इसके बाद सोशल मीडि‍या में हंगामा मचा हुआ है।


लोग री-ट्वीट कर अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं, उनका कहना है कि बार-बार और हर बार हिंदू धर्म को लेकर ही क्‍यों मजाक बनाया जाता है, यूजर्स ने इरोज नाऊ के ईद के मौके पर किए गए प्रमोशन ट्वीट के भी स्‍क्रीन शॉट शेयर किए हैं जिसमें पूरी मर्यादा और गरीमा के साथ फोटो और पंक्‍त‍ियां लिखकर बधाई दी गई है।

ऐसे में अब इरोज नाऊ ने धर्म और आस्‍था को लेकर एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया है। यह विवाद अब कहां तक पहुंचेगा इस बारे में कुछ भी कहना मुश्‍क‍िल है।

सम्बंधित जानकारी

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

एक दिन में गिन गए 64 करोड़ वोट, भारतीय इलेक्शन सिस्टम के फैन हुए मस्क

केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा

पीएम मोदी ने बताया, युवा कैसे निकाल रहे हैं समस्याओं का समाधान?

अगला लेख