पांच दिन बाद भी इंदौर के कपल का कोई सुराग नहीं, जहां गुम हुए वो आदिवासी इलाका, हादसा या अपराध, कोई नहीं जानता

मेघालय के डीजीपी से मिले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 मई 2025 (14:40 IST)
इंदौर से घूमने मेघालय गए और वहां रहस्‍यमयी तरीके से लापता हुए पति पत्‍नी राजा और सोनम का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इंदौर से गए उनके परिजन भी लगातार उन्‍हें खोजने की कोशिश कर रहे हैं। जिस इलाके में वो गायब हुए हैं वो आदिवासी इलाका बताया जा रहा है। ऐसे में उनके साथ हादसा हुआ है या कोई अपराध इस बारे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वहीं मध्‍यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की। उन्‍होंने मेघालय के सीएम से इस बारे में बात की है। अब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मेघायल पहुंचे और वहां उन्‍होंने डीजीपी से मुलाकात कर जानकारी ली। बता दें कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी राजा और सोनम का कहीं पता नहीं चला है।

आदिवासी रहते हैं जहां कपल हुआ गायब : इधर सांसद लालवानी ने डीजीपी से मुलाकात के बाद बताया कि खाई वाले हिस्से में आदिवासी रहते है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटर, बैग और उनका नाश्ते करने की जगह काफी दूर-दूर है। हालांकि पुलिस उन्‍हें खोजने की हर कोशिश कर रही है। शिलांग के एसपी के नेतृत्व में बनी टीमें राजा और सोनम को खोज रही हैं। सोनम और राजा एक हजार सीढि़यां उतरकर खाई वाले हिस्से में घूमने गए थे। वह आदिवासी क्षेत्र है। अब तक मिले सुरागों की कडि़यां हादसे के बजाए किसी वारदात की तरफ इशारा कर रही है। उधर परिवार के लोगों ने दोनों का पता देने पर 5 लाख का इनाम रखा है।

कॉफी पी और केला खाया था : अब तक हुई जांच में यह पता चला है कि खाई वाले हिस्से में एक स्थानीय दुकान से उन्होंने कॉफी लेकर पी थी और केला भी खाया था। दुकानदार ने भी दोनों की पहचान की और बताया कि कुछ देर रुकने के बाद वे चले गए थे। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने राजा के परिजनों के साथ मेघालय डीजीपी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी इंदौर के दंपति को खोज रही है।

हादसा या अपराध : डीजीपी ने सांसद लालवानी को बताया कि जहां कपल गए थे उस खाई वाले हिस्से में आदिवासी रहते हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। ये भी हो सकता है कि लौटते समय उनके साथ कोई घटना हुई। हालांकि कपल ने एक स्‍थानीय गाइड की भी मदद ली थी।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख