dipawali

पांच दिन बाद भी इंदौर के कपल का कोई सुराग नहीं, जहां गुम हुए वो आदिवासी इलाका, हादसा या अपराध, कोई नहीं जानता

मेघालय के डीजीपी से मिले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 मई 2025 (14:40 IST)
इंदौर से घूमने मेघालय गए और वहां रहस्‍यमयी तरीके से लापता हुए पति पत्‍नी राजा और सोनम का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इंदौर से गए उनके परिजन भी लगातार उन्‍हें खोजने की कोशिश कर रहे हैं। जिस इलाके में वो गायब हुए हैं वो आदिवासी इलाका बताया जा रहा है। ऐसे में उनके साथ हादसा हुआ है या कोई अपराध इस बारे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वहीं मध्‍यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की। उन्‍होंने मेघालय के सीएम से इस बारे में बात की है। अब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मेघायल पहुंचे और वहां उन्‍होंने डीजीपी से मुलाकात कर जानकारी ली। बता दें कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी राजा और सोनम का कहीं पता नहीं चला है।

आदिवासी रहते हैं जहां कपल हुआ गायब : इधर सांसद लालवानी ने डीजीपी से मुलाकात के बाद बताया कि खाई वाले हिस्से में आदिवासी रहते है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटर, बैग और उनका नाश्ते करने की जगह काफी दूर-दूर है। हालांकि पुलिस उन्‍हें खोजने की हर कोशिश कर रही है। शिलांग के एसपी के नेतृत्व में बनी टीमें राजा और सोनम को खोज रही हैं। सोनम और राजा एक हजार सीढि़यां उतरकर खाई वाले हिस्से में घूमने गए थे। वह आदिवासी क्षेत्र है। अब तक मिले सुरागों की कडि़यां हादसे के बजाए किसी वारदात की तरफ इशारा कर रही है। उधर परिवार के लोगों ने दोनों का पता देने पर 5 लाख का इनाम रखा है।

कॉफी पी और केला खाया था : अब तक हुई जांच में यह पता चला है कि खाई वाले हिस्से में एक स्थानीय दुकान से उन्होंने कॉफी लेकर पी थी और केला भी खाया था। दुकानदार ने भी दोनों की पहचान की और बताया कि कुछ देर रुकने के बाद वे चले गए थे। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने राजा के परिजनों के साथ मेघालय डीजीपी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी इंदौर के दंपति को खोज रही है।

हादसा या अपराध : डीजीपी ने सांसद लालवानी को बताया कि जहां कपल गए थे उस खाई वाले हिस्से में आदिवासी रहते हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। ये भी हो सकता है कि लौटते समय उनके साथ कोई घटना हुई। हालांकि कपल ने एक स्‍थानीय गाइड की भी मदद ली थी।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गुम होते गजराज : भारत में भगवान गणेश के प्रतीक हाथियों पर गहराता संकट

हरियाणा के CM सैनी का बुजुर्गों को तोहफा, 3000 से ज्‍यादा मिलेगी पेंशन

सरयू तट पर गूंजेगी मां सरयू की महाआरती, अयोध्या में फिर बनेगा रिकॉर्ड

जहरीले कफ सिरप के बाद अब ग्वालियर में एंटीबायोटिक में कीड़े

हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी की, 10 दिन में 3 मामले

सभी देखें

नवीनतम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची, 5 उम्मीदवारों के नाम

मोजाम्बिक में नाव दुर्घटना में 3 भारतीयों की मौत, 5 को बचाया गया

Delhi Pollution : दिवाली से पहले दिल्ली में दमघोंटू हवा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्थिति में

Delhi Metro: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए क्या है समय

JMM ने INDIA गठबंधन को दिया बड़ा झटका, बिहार चुनाव में उतारे 6 उम्मीदवार

अगला लेख