चीन को बुलेट के साथ वॉलेट पॉवर से भी देना होगा जवाब, शुरू हो बायकॉट मेड इन चाइना अभियान : सोनम वांगचुक

लद्दाख में चीनी सेना को बढ़ते देखकर हर समय दिल जलता है : सोनम वांगचुक

विकास सिंह
शुक्रवार, 29 मई 2020 (12:11 IST)
लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। LAC पर चीन और भारत की सेना आमने सामने खड़ी है। चीन से बढ़ते टकराव का सीधा असर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में महसूस किया जा रहा है।   
 
लद्दाख में रहने वाले रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और अविष्कार सोनम वांगचुक वेबदुनिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहते हैं कि लद्दाख में चीन की हरकतों को देखकर हर टाइम दिल जलता है, चीनी सेना हर साल 10-20 फुट अंदर आती जाती है और हमारी सेना तनाव नहीं बढ़ाने के लिए उसको एक तरह से नजरअंदाज करती जाती है लेकिन अब चीन को उसी की भाषा में जवाब देने का समय है।

सोनम वांगचुक कहते हैं कि आम तौर ऐसे समय जब सीमा पर तनाव का माहौल होता है तो हम अपने घरों में ये सोच कर आराम से सो जाते है कि सेना जवाब देगी लेकिन इस बार चीन पर दोतरफा हमला करने की जरूरत है।
 
आमिर खान की हिट फिल्म- 3 इडियट्स के किरदार फुनशुक वांगड़ू से देश के घर- घर तक अपनी पहचान रखने वाले शिक्षाविद सोनम वांगचुक कहते हैं कि इस बार चीन को जवाब देने के लिए भारत की बुलेट पॉवर से ज्यादा वॉलेट (wallet) पॉवर काम आएगी।  इसके लिए वह लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील करते है।
ALSO READ: भारत-चीन सीमा विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- अच्छे मूड में नहीं पीएम मोदी
सोनम कहते हैं कि अगर भारत के लोग चीन के समान खरीदने को बंद कर दें तो चीन की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी और वह घबराकर बातचीत के लिए आगे आएगा। आज हम चीन से हर साल पांच लाख करोड़ का सामान खरीदते है और इन्हीं पैसों से चीन अपने सैन्य सजो- समान गोला बारूद खरीदता है।
 
सोनम वांगचुक कहते है कि असल में चीन की तानाशाह सरकार इन दिनों अपने देश की जनता से डरी हुई है। वह कहते हैं कि आज कोरोना के बाद चीन में फैक्टरियां और एक्सपोर्ट बंद है और चीन में बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इससे लोग नाराज है और चीन में तख्तापलट हो सकता है। इसलिए चीन पड़ोसियों से दुश्मनी कर अपनी जनता को अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है। वह कहते हैं कि चीन ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है।  
वेबदुनिया से बातचीत में सोनम वांगचुक देश के 130 करोड़ लोगों से बायकॉट मेड इन चाइना मूवमेंट शुरु करने की अपील करते हुए कहते है कि चीन के सामानों का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट होने से चीन की अर्थव्यवस्था टूट जाए और वहां की जनता गुस्से में आकर ताख्ता पलट कर देगी। सोनम कहते हैं कि वह इस मुहिम को शुरु करने के  लिए दो -तीन साल से सोच रहे थे लेकिन इस बार लद्दाख में चीन की हरकत देखकर उन्होंने इसे एक अभियान के तौर पर शुरु किया  है। 
 
वह कहते हैं कि आज जब सीमा पर तनाव के हालात है तब बहुत जरूरी है कि हम एक नागरिक जवाब भी चीन को दें इसके लिए बॉयकॉट मेड इन चाइना को एक ग्लोबल मूवमेंट बनाने की जरूरत है जिससे चीन पर एक दबाव बन सके।  वह कहते हैं कि बायकॉट मेड इन चाइना अभियान भारत के लिए भी एक वरदान भी साबित होगा। आज कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वावलंबन का जो विजन दिया है वह तभी होगा जब हम चीन के समान का बायकॉट कर अपने देश के उत्पादों का उपयोग करें।
ALSO READ: खास खबर : चीन की शह पर मित्र राष्ट्र भारत की दुश्मनी मोल ले रहा नेपाल
चीनी प्रोडेक्ट के बायकॉट के लिए वह युवाओं सोशल मीडिया पर भी एक अभियान चलाने की अपील करते है। वह कहते हैं ऐसा करने से चीन विवश होकर बातचीत  के जरिए मुद्दे को शांति से हल करने के लिए आगे आएगा। वह लोगों से अपने मोहल्लों में चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ दिलाने का कार्यक्रम चलाने की अपील करते है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख