अस्तित्व पर संकट, अब गुलाम नबी की पार्टी से ही 'आजाद' हो रहे हैं नेता और कार्यकर्ता

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (16:10 IST)
जम्मू। गुलाम नबी आजाद की पार्टी पर पंजीकरण से पहले ही अस्तित्व का संकट मंडराने लगा है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से आजाद हुए गुलाम नबी कहते थे कि उन्होंने दगाबाज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है पर सच्चाई यही है कि जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उन्हीं के उकसावे पर और उन्हीं के सहारे गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को खड़ा करने का सपना देखा था।
 
वैसे यह भी सच है कि कांग्रेस से आजाद हुए पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की नवगठित पार्टी के प्रदेश में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए पहचान का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। कारण, चुनाव आयोग द्वारा अभी तक उनकी पार्टी का नाम न ही स्वीकृत किया गया है और न ही पंजीकृत किया गया है। तीसरी बार पार्टी का नाम स्वीकृत करने के लिए भिजवाया जा चुका है पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
 
अब स्थिति यह है कि जिन तीन दिग्गज नेताओं - पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, डॉ. मनोहर लाल और बलवान सिंह - को आजाद ने अपनी पार्टी से निकाल दिया, उन्होंने कांग्रेस को छोड़ना सबसे बड़ी भूल बताया है। पर आजाद की पार्टी के अन्य नेता इन तीनों की बदनामी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 
आजाद की पार्टी के एक अन्य नेता आरएस चिब तो यहां तक आरोप लगाते थे कि इन तीनों ने ही गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस को तोड़कर नई पार्टी गठित करने के लिए उकसाते हुए तन-मन और धन से पूरा समर्थन देने की बात कही थी और पार्टी के गठन के साथ ही वे कांग्रेस में इस्तीफों की सुनामी लाते हुए नई पार्टी में दाखिल हो गए।
 
पर अब जब गुलाम नबी आजाद ने उन तीनों पर दगाबाजी का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाला तो वे एक बार फिर इस्तीफों की सुनामी तो लाए हैं पर यह इस्तीफे इस बार आजाद की पार्टी को छोड़ने वालों के हैं। इतना जरूर था कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी के अन्य नेता इसे जरूर मानते थे कि इस बंटवारे के बाद आजाद की पार्टी के अस्तित्व पर संकट इसलिए आन पड़ा है क्योंकि पार्टी की वित्तीय स्थिति भी ठीक नहीं है और पार्टी को छोड़कर जाने वालों का रेला है। इसे अगर थामा नहीं गया तो पार्टी मात्र दो चार लोगों की रह जाएगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

शिंदे पर कुणाल कामरा की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्या बोले सीएम फडणवीस

कठघरे में न्‍यायाधीश, क्‍या जाएगी जस्‍टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे लोकायुक्त डीजी के तबादले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान का मकान ध्वस्त, राजद्रोह का मामला भी दर्ज

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से भेजा गया सिलचर जेल

अगला लेख