एक्सप्लेनर: अबकी बार टैक्स ने पेट्रोल के दाम में लगाई ‘आग’,30 के पेट्रोल पर 63 रुपए का टैक्स !

एक साल में 16 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

विकास सिंह
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (17:10 IST)
भोपाल। पेट्रोल हर नए दिन के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड ऊंचाई 93.30 रुपया प्रति लीटर पर बिक रहा है। अगर देश के चार बड़े अन्य महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 85.45 रुपए, मुंबई में 92.04 रुपए,चेन्नई में एक लीट पेट्रोल 88.07 रुपए और कोलकाता में 86.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में (कोरोना महामारी काल) में पेट्रोल के दाम 16 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज पेट्रोल के दाम 93.30 पैसा बिका रहा है तो कोरोना का पहला मामला आने के समय यानि पिछले साल 16 मार्च को भोपाल में पेट्रोल 77.56 पैसा प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं अगर बात की जाए तो मध्यप्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 95 रुपए प्रति लीटर पार पहुंच गए है।

पेट्रोल पर टैक्स का गणित-पेट्रोल के दामों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने और पंप संचालकों की ओर से सरकार से टैक्स कम करने की मांग करने से पेट्रोल पर सरकार के टैक्स गणित को समझना बेहद जरुरी हो जाता है। ‘वेबदुनिया’ ने पेट्रोल के दामों के पूरे गणित को समझा तो पाया कि खुदरा बाजार में जिस पेट्रोल की कीमत 30 रुपए है वह सरकार के टैक्स,डीलर्स कमीशन और ट्रांसपोर्टेशन के बाद 93 रुपए के पार पहुंच जाता है। 
खुदरा बाजार में पेट्रोल की कीमत 30 रुपए है जिस पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के तौर पर करीब 33 रूपए और मध्यप्रदेश सरकार वैट और अन्य टैक्स लगाकार 24 रुपए वसलूती है। इसके साथ ही पेट्रोल पर प्रति लीटर डीलर कमीशन 3.50 पैसा और ट्रांसपोर्टेशन खर्चा 2.50 रुपए है।
 
एक साल में 16 रुपए लीटर महंगा हुआ पेट्रोल- कोरोनाकाल में भले ही आम लोगों की जेब खाली हो गई हो लेकिन सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर खूब मुनाफा कमाया। जिसके चलते पिछले एक साल में पेट्रोल 16 और डीजल 15 रुपए महंगा हो चुका है। दुनिया में कोरोना संकट के चलते पिछले साल जब अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। इस दौरान सरकार ने दो बार पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है।

इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में पेट्रोल पर दो बार वैट बढ़ाया। मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट के साथ 4.50 रुपए प्रति लीटर एडिशनल ड्यूटी,एक फीसदी सेस मिलाकर हर लीटर पर 39 फीसदी टैक्स वसूलती है। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश में अब पेट्रोल पंप संचालकों की सरकार से गुहार, पेट्रोल पर कम करो टैक्स, आंदोलन की भी चेतावनी
पिछले एक साल में पेट्रोल के दाम जिस तरह हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाते जा रहे है उससे अब आम लोगों के साथ- साथ पेट्रोल पंप संचालकों ने भी सरकार से पेट्रोल के दाम करने में सीधा दखल देने की मांग की है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार से पेट्रोल पर कोरोना काल के समय लगाए गए टैक्स को कम करने की मांग की है।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

अगला लेख