फर्जी कॉल कर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 32 लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 18 नवंबर 2019 (07:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर कनाडाई पुलिस अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों को ठगने में कथित तौर पर शामिल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर से ठगी के इस रैकेट को चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 55 कम्प्यूटर, 35 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण के साथ अवैध सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बरामद किया है।
 
पुलिस के अनुसार पुलिस को धोखेबाजों के इस समूह के बारे में 15 नवंबर को सूचना मिली थी, जो फोन पर खुद को कनाडाई पुलिस अधिकारी बताकर विदेशी नागरिकों को सामाजिक बीमा नंबर (एसआईएन) के उल्लंघन से उन्हें बचाने के बहाने ठग रहा था।
 
एसआईएन 9 अंकों की संख्या है जिसकी जरूरत कनाडा में काम करने या सरकारी कार्यक्रमों और लाभों का फायदा उठाने के लिए होती है। पुलिस ने बताया कि एक कनाडाई नागरिक एलविस हेनरी ने इन धोखेबाजों के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) समीर शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां जसजोत सिंह, सरबजोत सिंह और सागर जैन उन लोगों की गतिविधियों की निगरानी करते हुए पाए गए, जो अंतरराष्ट्रीय कॉल करने और प्राप्त करने में लगे हुए थे।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे खुद को कनाडाई पुलिस अधिकारी बताते थे और 'वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल' (वीओआईपी) कॉल के जरिए कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाते थे।
 
पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर के मालिकों समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के लिए छापेमारी की जा रही है। अन्य आरोपियों की पहचान राजा, सुशील, नवीन, बन्नी अरोड़ा व पंकज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख