Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिन्दू अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी संतों की लिस्ट जारी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hindu saint
, सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (07:28 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ‘संत’ की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है ताकि गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए।
 
हरियाणा के सिरसा में अर्ध धार्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में हाल ही में दोषी करार देने और जेल भेजे जाने की घटना के बाद हिंदू धर्म के नेताओं की शीर्ष संस्था को यह कदम उठाना पड़ा।
 
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि संतों के बीच यह भावना है कि एक या दो धार्मिक नेताओं के गलत कामों की वजह से पूरे समुदाय की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। विहिप, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ मिलकर काम करता है।
 
जैन ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का मानना है कि ‘संत’ की उपाधि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए परिषद ने यह उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है। अब से किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आकलन करने के बाद ही यह उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उपाधि देने से पहले अखाड़ा परिषद यह भी देखेगी कि व्यक्ति की जीवनशैली किस तरह की है।
 
अखाड़ा परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि एक संत के पास नकदी या उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं होगी। संपत्ति और नकदी जैसी सभी चीजें न्यास की होनी चाहिए और इसका बड़े पैमाने पर लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
 
14 संतों को फर्जी घोषित किया गया :
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की रविवार को हुई बैठक में देश भर के 14 संतों को फर्जी घोषित किया गया है। इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में आसाराम, रामपाल, निर्मल बाबा, गुरमीत, राधे मां आदि शामिल हैं। इलाहाबाद में मठ बाघम्बरी गद्दी में हुई बैठक में परिषद ने देश और प्रदेश की सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अखाड़ा परिषद की इस कार्रवाई से देश भर में हड़कंप मच गया है।
 
उधर, फर्जी सूची में शामिल किए गए संतों ने इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। अखाड़ा परिषद ने ऐसे संतों के खिलाफ कार्रवाई करने का पहले ही मन बना लिया था। इस संबंध में अखाड़ों की पहली बैठक जूना अखाड़े के इलाहाबाद स्थित मौज गिरि आश्रम में हुई थी। सभी अखाड़ों को फर्जी संतों की सूची तैयार करने को कहा गया था। रविवार को बैठक के दौरान सभी अखाड़ों ने अपनी सूची अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सामने प्रस्तुत की। जिस पर सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद सूची में शामिल सभी 14 नामों को सार्वजनिक कर दिया गया और सरकार से मांग की गई ऐसे तथाकथित संतों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिषद की दो घंटे चली बैठक में फर्जी संतों के अलावा अर्द्धकुंभ से जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस संदर्भ में 15 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए।
 
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि फर्जी संतों के नाम अभी और भी घोषित किए जाएंगे। इसके लिए सभी अखाड़ों की ओर से दूसरी सूची बनाई जा रही है। जिसे परिषद की अगली बैठक में जारी किया जाएगा।
 
अखाड़ा परिषद की ओर से जारी फर्जी संतों के नाम
1- आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी।
2 - सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां।
3- सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता।
4- गुरमीत सिंह डेरा सच्चा सौदा, सिरसा।
5- ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा।
6- निर्मल बाबा उर्फ निर्मल जीत सिंह।
7- इच्छाधारी भीमानंदन उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी।
8- स्वामी असीमानंद।
9- ॐ नम: शिवाय बाबा
10- नारायण साई।
11- रामपाल।
12- आचार्य कुशमुनि।
13- मलखान गिरि
14- बृहस्पति गिरि।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवेकानंद के भाषण की वर्षगांठ पर पीएम मोदी देंगे संबोधन, लेकिन ममता ने रोक लगाई...