Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NIA ने संभाला फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क की जांच का जिम्मा, अब तक 9 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें NIA ने संभाला फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क की जांच का जिम्मा, अब तक 9 गिरफ्तार
, बुधवार, 22 जनवरी 2020 (16:24 IST)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क मामले की जांच का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। इस मामले में चेन्नई और बेंगलुरु से अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले की जांच तमिलनाडु क्यू ब्रांच पुलिस कर रही थी।

एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक लियाकत अली ने स्वीकार भी किया है कि उनके सहयोगी ख्वाजा मोईद्दीन की गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य कट्टरपंथियों द्वारा जिहाद करने के लिए सिम कार्ड सक्रिय किए गए थे।

इन्हीं संदिग्धों ने केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर एसएसआई विल्सन की हत्या कर दी थी। इसी गिरोह ने संदिग्ध आतंकियों को नकली सिम कार्ड की आपूर्ति की थी, जबकि पुलिस का कहना है कि फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क से जुड़े लोगों ने ही संदिग्ध आतंकियों को 35 सिम कार्ड पहुंचाए थे। 
 
उपनिरीक्षक (एएसआई) विल्सन हत्या मामले में पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने विल्सन की हत्या करने वाले आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी तौफीक और शमीम को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। सीसीटीवी में ये दोनों हत्या के बाद भागते हुए दिख रहे थे। इनके साथ-साथ आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी महबूब भी गिरफ्तार हुआ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन के 1000 से ज्यादा मामले