किसानों का पैदल मार्च 1 दिन के लिए टला, बैठक के बाद तय होगी अगली रणनीति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 दिसंबर 2024 (17:54 IST)
Farmer Protest : पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार दोपहर को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान अपने मंचों- संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा-की बैठक के बाद अपनी अगली कार्रवाई का फैसला करेंगे। प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और बैरिकेड्स तक पहुंचने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया।
 
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कम से कम 8 किसान घायल हो गए और उनमें से एक को चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में ले जाया गया है। उन्होंने कहा, हमने जत्थे (101 किसानों का समूह) को वापस बुला लिया है।
ALSO READ: Budget 2025 : बजट से पहले वित्तमंत्री सीतारमण ने की बैठक, किसानों ने सरकार के सामने रखी यह मांगें
पंढेर ने कहा कि किसान अपने मंचों- संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा-की बैठक के बाद अपनी अगली कार्रवाई का फैसला करेंगे। जत्थे ने दोपहर में किसानों के शंभू धरना स्थल से अपना पैदल मार्च फिर शुरू किया, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाए गए बहुस्तरीय बैरिकेडिंग के कारण उन्हें जल्द ही रुकना पड़ा।
 
प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और बैरिकेड्स तक पहुंचने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया। ‘मर्जीवड़ा’ (किसी उद्देश्य के लिए मरने को तैयार व्यक्ति) नामक यह समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए मार्च कर रहा था, लेकिन कुछ मीटर की दूरी पर ही उन्हें रोक दिया गया। 
 
अंबाला पुलिस ने कहा था कि किसान संगठनों को दिल्ली प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही दिल्ली कूच करना चाहिए। हरियाणा के एक सुरक्षाकर्मी को किसानों से दिल्ली तक मार्च करने का अनुमतिपत्र दिखाने की मांग करते सुना गया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। तब सुरक्षाबलों ने उनके दिल्ली कूच करने से रोक दिया था।
ALSO READ: किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दर्ज की FIR
किसान नेता तेजवीर सिंह ने प्रश्न किया कि जब किसान शांतिपूर्वक पैदल जा रहे थे तो उन्हें आगे बढ़ने से क्यों रोका गया। उन्होंने कहा, हरियाणा को इसमें क्या आपत्ति है? उन्होंने कहा, पहले केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने किसानों के ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के साथ दिल्ली जाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब जब वे पैदल मार्च कर रहे हैं तब क्या मसला है।
 
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर रोका जाए जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी आसानी होगी। शुक्रवार को भी किसानों को अपना मार्च स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि उनमें से कुछ आंसू गैस के गोले लगने से घायल हो गए थे। पंढेर ने शनिवार को कहा था कि किसानों को इस मामले में केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला है।
ALSO READ: किसान आंदोलन पर शिवराज को घेरने वाले जगदीप घनखड़ का यूटर्न, कहा किसान का लाड़ला
किसान एमएसपी के अलावा कर्ज माफी, किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने की मांग कर रहे हैं। किसान 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं।

सांसदों के आवास के बाहर धरना देंगे किसान : किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने रविवार को यहां कहा कि सोमवार को कृषक समुदाय पंजाब को छोड़ देशभर में सांसदों के आवास के बाहर सुबह से शाम तक धरना देगा। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और वे दिल्ली कूच करना चाह रहे हैं। इसके अलावा किसान नेता जगजीत सिह दल्लेवाल दो हफ्ते से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
 
कोहाड ने कहा कि किसान आंदोलन को तीन सौ दिन पूरे हो रहे हैं तथा दल्लेवाल के अनशन को भी 14 दिन हो रहे हैं और इसलिए पंजाब को छोड़ देश में अन्य स्थानों पर किसान सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सांसदों के आवास के बाहर धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे।(इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

car prices : नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, Maruti, Mahindra, Hyundai की कीमतों में बढ़ोतरी

Delhi Election 2025 : RSS का छोटा रिचार्ज हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रण में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM

CIBIL : आखिर क्या होता है सिबिल स्कोर, आम आदमी के लिए कितना जरूरी

मायावती ने बताया, किससे शादी कर सकते हैं बसपा कार्यकता?

50 लाख रुपए भेज दो नहीं तो... केन्द्रीय मंत्री को फोन पर मिली जान से मारने धमकी

सभी देखें

नवीनतम

बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचे CM धामी, ओंकारेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

LIVE: BSF स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले- आने वाले दिनों में गंभीर होने वाला है खतरा

सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत बनाएगा एंटी ड्रोन यूनिट, गृहमंत्री शाह ने बताया क्यों लिया ये फैसला

किसानों का पैदल मार्च 1 दिन के लिए टला, बैठक के बाद तय होगी अगली रणनीति

निशिकांत दुबे का बड़ा एलान, लोकसभा में राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल

अगला लेख