Dharma Sangrah

भारत-चीन संबंधों पर फारूक अब्दुल्ला बोले, बीजिंग सकारात्मक रुख के साथ आगे बढ़े

चीन का हर जगह बढ़ रहा प्रभाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (22:38 IST)
  • भारत और चीन के बीच सौहार्द बहाल हो
  • भारत ने हमेशा मालदीव की मदद की
  • 'हिन्दी-चीनी भाई-भाई' का माहौल फिर से बने
Farooq Abdullah's statement on India-China relations : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मंगलवार को कहा कि भारत, चीन के साथ सीमा मुद्दे (border issue) को बातचीत के जरिए हल करने का प्रयास कर रहा है लेकिन जब तक बीजिंग (Beijing) सकारात्मक रुख के साथ आगे नहीं बढ़ता, कुछ नहीं किया जा सकता।
 
फारूक अब्दुल्ला ने यहां एक समारोह से इतर बातचीत करते हुए यह उम्मीद जताई कि 'हिन्दी-चीनी भाई-भाई' की भावना फिर कायम होगी। उन्होंने कहा कि हर जगह चीन का प्रभाव बढ़ रहा है। वह नेपाल में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है, जो हमारा पड़ोसी है। उसका पहले से ही पाकिस्तान पर प्रभाव है। बांग्लादेश में उसका प्रभाव बढ़ रहा है। चीन ने हमें घेर लिया है। इसमें कोई दोराय नहीं है।

ALSO READ: Balakot Air Strike : हवाई हमलों के बाद भारत ने चीन के इस प्रस्‍ताव को किया था खारिज...
 
बातचीत के जरिए मुद्दों का हल हो : अब्दुल्ला ने बातचीत के जरिए हल के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत बातचीत के जरिए मुद्दों के हल के लिए प्रयास कर रहा है। जब तक चीन सकारात्मक रुख के साथ आगे नहीं बढ़ता, कुछ नहीं किया जा सकता।
 
उन्होंने भारत और चीन के बीच सौहार्द बहाल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में पंचशील की स्थापना के समय भारत और चीन मित्र थे। लेकिन 1962 के युद्ध के बाद दोनों के बीच दरार आ गई। हमें उम्मीद है कि 'हिन्दी-चीनी भाई-भाई' का माहौल फिर से बनेगा।
 
भारत ने हमेशा मालदीव की मदद की : मालदीव से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कभी मालदीव नहीं गया, इसलिए मुझे इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन भारत ने हमेशा मालदीव की मदद की है। मुझे इस विवाद के पीछे का कारण नहीं मालूम है। क्या यह विवाद भारत में पैदा की जा रही 'हिन्दू-मुस्लिम खाई' का नतीजा है? मुझे भरोसा है कि हमारा विदेश मंत्रालय इस विवाद को स्पष्ट करने में सक्षम होगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत मुश्किल घड़ी में मालदीव की मदद करता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ही मालदीव का समर्थन किया है। जब कुछ अपराधियों ने उस देश पर हमला कर दिया था तो भारतीय सेना वहां गई, अपराधियों को हटाया और उस देश को बचाया। वे अपना काम पूरा करके वापस आ गए। मुझे नहीं पता कि यह विवाद क्यों शुरू हुआ?

ALSO READ: भारत ने करगिल में रात में विमान उतारकर चीन और पाक को दिया कड़ा संदेश
 
राम मंदिर के निमंत्रण पर यह बोले अब्दुल्ला : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और उस कार्यक्रम के लिए दिए जा रहे निमंत्रण के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम इस दुनिया में सभी में हैं। फारूक अब्दुल्ला नहीं बता सकते कि किसे आमंत्रित करना है या किसे नहीं? सभी को मंदिर जाना चाहिए। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से धार्मिक मामलों का राजनीतिकरण करने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक मामला है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली ब्लास्ट पर भड़के ओवैसी, जो जालिम मदरसे का कमरा नहीं बना सकते वो अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठे हैं

LIVE: पेशावर में आतंकी अटैक, 2 धमाके, 3 हमलावर को मार गिराया

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टली, क्या हैं ये दो बड़ी वजह?

सुप्रीम कोर्ट के 53वें CJI बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, इन 80 प्रकरणों में दिए फैसले

श्रीराम मंदिर के शिखर पर फहराई जाने वाली ध्वजा पर अंकित चिह्नों का भी है खास महत्व

अगला लेख