Dharma Sangrah

मानसून के आगे बढ़ने के लिए बनीं अनुकूल स्थितियां, मध्यप्रदेश और हरियाणा में लू की आशंका

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2022 (08:25 IST)
नई दिल्ली। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।

ALSO READ: दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ा, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
 
एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश से विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक फैली हुई है। राजस्थान के पूर्वी मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक दक्षिण उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल से होती हुई गुजर रही है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, शेष पूर्वोत्तर भारत और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, रायलसीमा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, झारखंड, गोवा और पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बाकी पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी हिस्सों, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड, पूर्वी झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय तमिलनाडु के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव संभव है और 21 और 22 मई तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी हीटवेव पहुंच सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अफगानिस्तान ने उठाया भारत जैसा कदम, पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान

यूएन में सबकुछ ठीक नहीं, जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा जमकर निशाना

चूहे के कारण लगी प्रवेश के पेंटहाउस में आग, लेकिन स्‍मार्ट लॉक की वजह से गई जान, कितना खतरनाक है ये लॉक सिस्‍टम

आगरा में जुगाड़ की आतिशबाजी, जीवन पर पड़ी भारी, हादसे का CCTV आया सामने

ग़ाज़ा युद्धविराम एक 'जीवन रेखा' मगर वहां के अस्पताल अब भी जर्जर

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव: बागियों से कैसे निपट रही हैं पार्टियां

LIVE: बिहार में आज से छठ पूजा, अमित शाह और तेजस्वी करेंगे चुनाव रैलियां

चुनाव में AI के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सख्त, 3 घंटे में हटानी होगी झूठी प्रचार सामग्री, गाइडलाइंस में क्या है खास?

सत्ता का भूखा नहीं, RJD में लौटने से बेहतर मौत चुनूंगा, तेज प्रताप की खरी खरी

कार्बाइड गन से घायल बच्चों और नागरिकों का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता में हो : CM यादव

अगला लेख