देश में FDI का प्रवाह घटा, कम निवेश के कारण 13 प्रतिशत घटकर 32 अरब डॉलर हुआ

पिछले वर्ष 36.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:51 IST)
FDI inflow declined by 13 percent to $32 billion : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह यानी अप्रैल-दिसंबर-2023 में 13 प्रतिशत घटकर 32.03 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है। सरकारी आंकड़ों से नई दिल्ली में यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से कम्प्यूटर हार्डवेयर (computer hardware) और सॉफ्टवेयर (software), दूरसंचार, वाहन और फार्मा क्षेत्रों में कम निवेश के कारण एफडीआई घटा है।
 
पिछले वर्ष 36.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया था : पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में देश में 36.74 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एफडीआई प्रवाह 18 प्रतिशत बढ़कर 11.6 अरब डॉलर रहा है, जो 2022-23 की समान तिमाही के दौरान 9.83 अरब डॉलर था।

ALSO READ: भारत में 2024 में FDI निवेश बढ़ने की संभावना, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े...
 
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के अनुसार कुल एफडीआई प्रवाह (जिसमें इक्विटी प्रवाह, पुनर्निवेश आय और अन्य पूंजी शामिल है) अप्रैल-दिसंबर, 2022 के 55.27 अरब डॉलर के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में 7 प्रतिशत घटकर 51.5 अरब डॉलर रह गया है।
 
एफडीआई इक्विटी प्रवाह में कमी आई : चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह में कुछ प्रमुख देशों मसलन सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, साइप्रस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एफडीआई इक्विटी प्रवाह में कमी आई है। अप्रैल-दिसंबर, 2023 के दौरान केमैन आइलैंड और साइप्रस से एफडीआई घटकर क्रमश: 21.5 करोड़ डॉलर और 79.6 करोड़ डॉलर रह गया। 1साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा क्रमश: 62.4 करोड़ डॉलर और 1.15 अरब डॉलर रहा था। हालांकि मॉरीशस, नीदरलैंड, जापान और जर्मनी से एफडीआई बढ़ा है।

ALSO READ: खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 50 हजार करोड़ का FDI, क्या बोले पीएम मोदी
 
विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए तो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, व्यापार, सेवाओं, दूरसंचार, वाहन, फार्मा और रसायन क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह में कमी आई है। इसके उलट निर्माण (बुनियादी ढांचा) गतिविधियों और बिजली क्षेत्रों को अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिला है।
 
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12.1 अरब डॉलर का एफडीआई आया : राज्यवार आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह के दौरान सबसे अधिक 12.1 अरब डॉलर का एफडीआई आया है। 1 साल पहले समान अवधि में यह 10.76 अरब डॉलर था। वहीं कर्नाटक में एफडीआई घटकर 3.6 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.77 अरब डॉलर था।
 
इन राज्यों में एफडीआई घटा निवेश : समीक्षाधीन अवधि के दौरान जिन अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एफडीआई में गिरावट आई है, उनमें दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं हालांकि, गुजरात, तेलंगाना और झारखंड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है। एक अधिकारी ने पहले कहा था कि वैश्विक स्तर पर ब्याज दरें सख्त होने और बिगड़ती भू-राजनीतिक स्थिति ने एफडीआई प्रवाह प्रभावित हुआ है। भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 2022-23 में 22 प्रतिशत घटकर 46 अरब डॉलर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

वायु गुणवत्ता के मामले में सूरत शीर्ष पर, जबलपुर दूसरे नंबर पर

पूर्व IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया सेवा से मुक्त

हां, हमने कारगिल में भारत के साथ युद्ध किया, पाक सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर ने स्वीकारा

देवेंद्र फडणवीस का जयंत पाटिल पर पलटवार, बोले- शिवाजी महाराज को लुटेरा कहना बर्दाश्त नहीं

अंबानी परिवार में विराजे गणपति, धूमधाम से हुआ स्वागत

अगला लेख